संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में बड़े-बड़े धमाके होने लगे। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। आग की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई जिसके बाद पुलिस व फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 32 दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई है गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल, रविवार की सुबह लगभग 3:30 बजे अचानक से श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में आग लग गई। यह केमिकल प्लांट बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के समीप रिहायशी इलाके में स्थित है। आग लगने के बाद केमिकल फैक्ट्री के अंदर से ड्रम फटने लगे और जोर-जोर से धमाके होने लगे। इससे आसपास लोगों में डर का माहौल हो गया और अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री के पास ही 25 गाय भी एक कमरे में थी जिनका जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकल गया।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में रविवार की सुबह लगभग 3:30 बजे अचानक से आग लग गई। यह केमिकल प्लांट दुजाना रोड पर बना हुआ है। आग लगने की सूचना के बाद फायर सर्विस यूनिट और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर 32 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।
डीसीपी ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। 32 दमकल की गाड़ियां इस समय आग को बुझाने में जुटी हुई है। कोई जनहानि नहीं हुई है और जल्द ही आग को बुझा दिया जाएगा।