संचार नाउ। दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर दौरा किया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के लिए किये गये भूमि अधिग्रहण और यमुना विकास प्राधिकरण के अन्य विकास कार्यों के संबंध में प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और जानकारी प्राप्त की। इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्रिस्टोफ श्लीमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वर्तमान तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना सोमवार को अपने सचिव सुरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पहुंचे जहा उनका स्वागत गार्ड ऑफ से किया गया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर दौरा करने के बाद उपराज्यपाल ने प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में यीडा की एसीओ श्रुति एवं नोडल अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट शैलेंद्र भाटिया ने एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहण एवं यमुना विकास प्राधिकरण के अन्य विकास कार्यों जैसे नोएडा एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क, एमएसएमई पार्क, हेरिटेज सिटी एवं लॉजिस्टिक्स हब पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रेजेंटेंशन देते हुए विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल को जेवर एयरपोर्ट से विभिन्न कनेक्टिविटी के संबंध में भी अवगत कराया। इस दौरान कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्रिस्टोफ श्लीमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वर्तमान तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ कपिल सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।