जिले में बीते 24 घंटे में आये 70 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 318
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में लगातार बढ़ रही कोरोना की संक्रमण दर ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। गौतम बुध नगर बीते 24 घंटे में 70 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके कारण यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 318 पहुंच गई है। जो प्रदेश में सबसे ज्यादा दर्ज की गई। वहीं 54 मरीज ठीक हुए। 24 घंटे में 1768 जांच हुई। 12 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी मरीज होम आइसोलेशल में है।
कोरोना की संक्रमण दर लगातार बढ़ने से सतर्क स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है और और अधिकारी अस्पतालों का दौरा कर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी प्रकार की कमी ना रह जाए, आज भी अधिकारियों की एक टीम नोएडा के सेक्टर 38 स्थित कोविड-अस्पताल पहुंची और वहां पर मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान तीन ने अस्पताल परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा की वह ठीक ढंग से काम कर रहा है कि नहीं। अस्पताल में मौजूद सुविधाओं और तैयारियों को देख अधिकारी संतुष्ट नजर आए सीएमएस राजेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना के जो लगातार मामले बढ़ रहे हैं वह गंभीर चिंता का विषय है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और पूरी कोशिश की जा रही है कि इसी को किस तरह से कंट्रोल किया जाए।
सीएमएस ने बताया कि जिलों में कोरोना के मरीजों के लिये 240 बेड चिन्हित किए गए हैं। इन सभी बेड़ों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। इन बेड़ों में से 48 पर वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस समय इस 12 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा 3 मरीज यहां एडमिट है जो पूरी तरह से स्टेबल है लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।