Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में छठ वे टेक्नोवेशन हैकथॉन का शुभारंभ किया गया है। हैकथॉन में भारत के 18 राज्यों से 95 टीम में करीब 310 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें भारत और अंतरराष्ट्रीय छात्र अपना हुनर दिखा रहे हैं। जो प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में नई के तकनीक इस्तेमाल और समाधान खोजेंगे। प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम को एक लाख रुपए और कुल मिलाकर साढ़े चार लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में टेक्नोवेशन हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। शारदा विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद ने बताया कि छात्र विभिन्न क्षेत्र जैसे बैंकिंग में आई का सर्वोत्तम उपयोग, धोखाधड़ी की जांच के लिए एआई और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के लिए पूर्व अनुमानित मॉडलिंग स्मार्ट ग्रिड विकास में एआई आदि क्षेत्रों में आ रही चुनौतियों का समाधान करने में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही अत्याधुनिक समाधान विकसित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन गंभीर सामाजिक और औद्योगिक चुनौतियों से निपटने के लिए नवीन समाधानों के विकास को बढ़ावा देगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शारदा विश्वविद्यालय में टेक्नोवेशन हैकथॉन की शनिवार से सुरुवात हुई है। इस विश्वविद्यालय में यह छठा हैकथॉन है जिसमे 2400 बच्चे शामिल हुए है। यहाँ पर 25 और 26 जनवरी को शारदा विश्विद्यालय के हैकथॉन सेन्टर में अपने आईडिया पर तैयार करेंगे। तैयार की गई इतिहास को देखते हुए फिर इंडस्ट्री के जानकारों की टीम बुलाई जाएगी वह टीम उसे आइडिया को देखेगी और उसके बाद लिस्ट तैयार करते हुए पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नव प्रवर्तकों के लिए वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए सहयोग करने और अत्यधिक समाधान विकसित करने के लिए यह एक प्रति इस प्रतिस्पर्धी मंच है। प्रतियोगी ए आई, डाटा एनालिटिक्स और स्थिरता प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाते हुए विचार विमर्श प्रोटोटाइप और अपने विचारों को प्रस्तुत करने में संलग्न होंगे।
इस दौरान डॉक्टर सुदीप वाष्णेय, डॉ प्रतिमा वाल्डे, डॉ राकेश कुमार, डॉ आर राजेश कन्नन, डॉ रजनीश कुमार सिंह, डॉ सुजॉय कुमार डे, डॉ रानी अस्त्या, डॉ विशाल जैन, डॉ अजय श्रीराम कुशवाहा सहित विभिन्न डीन, एचओडी और प्रोफेसर मौजूद रहे।