नोएडा के चार नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने खोज निकाला। आरोपी कोई बदमाश नहीं बल्कि एक नामी स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। वह दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे पुलिस को स्कूल प्रबंधनों की ओर से सूचना मिली कि उनके पास एक ई-मेल आया है। मेल करने वाले ने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस तरह की सूचनाएं सेक्टर-132 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल, सेक्टर-128 स्थित हेरिटेज स्कूल और सेक्टर-126 स्थित मयूर स्कूल से मिलीं। सभी स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मंगलवार देर रात आया था। धमकी मिलने की जानकारी के बाद भरी पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और दमकल कर्मी पहुंच गए।
सभी स्कूलों की करीब दो घंटे तक गहनता से जांच की गई, लेकिन किसी भी स्कूल परिसर में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। डीसीपी ने बताया कि फर्जी ई-मेल कहां से आया, इसकी जांच साइबर सेल द्वारा की गई। बुधवार देर रात ईमेल करने वाले की पहचान कर ली गई। आरोपी छात्र धमकी मिलने वाले स्कूलों में किसी एक स्कूल में पढ़ता है। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर बात की जाएगी, तभी पता चलेगा कि धमकी भरा ईमेल क्यों भेजा।
स्कूलों को पहले भी मिल चुके धमकी भरे ई-मेल
यह पहला मामला नहीं है, जब नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। पिछले कुछ माह से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। पिछले वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिले धमकी भरे ई-मेल के मामले में थाना सेक्टर-20 में पुलिस की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आईटी सेल द्वारा केस की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्कूल पहुंचे अभिभावकों को समझाया
स्कूल प्रबंधन से सूचना मिलने पर अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल के गेट पर पहुंच गए। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम की धमकी के संबंध में जानकारी मांगी। गेट पर ही पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी स्कूलों की सभी कक्षाओं को दोबारा से आरंभ करा दिया गया। हालांकि, बम की सूचना से काफी देर तक स्कूल प्रबंधन, पुलिस, छात्र और उनके अभिभावक परेशान रहे।
अभिभावक अमित सिरोही ने कहा, ‘बेटे को कुछ देर पहले ही स्कूल छोड़कर गए थे। घर पहुंचे भी नहीं थे कि स्कूल को बम से धमकी मिलने की सूचना मिली। वह स्कूल पहुंचे और पूरी जानकारी ली। सूचना फर्जी निकलने पर राहत की सांस ली।’
अभिभावक लक्ष्मी ने कहा, ‘पति बेटी को स्कूल छोड़कर ऑफिस निकल गए। थोड़ी देर बाद ही सूचना पर वह स्कूटी लेकर स्कूल पहुंची। इस तरह से ई-मेल के जरिये धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’
स्कूल प्रबंधन ने मैसेज से दी जानकारी
स्कूल प्रबंधनों के मुताबिक उनके स्कूल की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल मंगलवार देर रात अलग-अलग समय पर आया। बुधवार सुबह जब संबंधित कर्मचारी ने ई-मेल खोला तो उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही अभिभावकों के बने व्हाट्सऐप ग्रुप पर सूचना दी।