थाना बीटा 2 पुलिस, एंटी ऑटो थेप्ट टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाई में चोरो को किया गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस, एंटी ऑटो थेफ्ट टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 साथी चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की ब्रेजा कार, दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, 7 मोबाइल फोन व 4810 रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है वह इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार में गाड़ी की चोरी व चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले शातिर गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह के सदस्य अपने एक साथी जो बीटा-2 थाना से चोरी के मामले में जेल में बंद है उससे मुलाकात करने आए थे और उससे मुलाकात के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर थाना बीटा-2 पुलिस, एंटी ऑटो थेफ्ट टीम और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों शातिर चोरों को डॉमिनोज गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
बिहार के रहने वाले है चारो शातिर चोर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी शातिर चोर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बीटा 2 पुलिस ने एंटी ऑटो थेफ्ट और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह के चार शातिर चोरों को डोमिनोज गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। जिनमें बिहार के जिला भोजपुर के थाना उदवंत नगर निवासी मदन सिंह, बिहार के जिला सिवान क्षेत्र के बसंतपुर थाने के मदार निवासी शेषनाथ, बिहार के गोपालगंज के थाना सिरोलिया क्षेत्र के गांव शेर निवासी विकास राय और बिहार के जिला भोजपुर के थाना नवादा के गांव महाराजा हाता निवासी राजेश कुमार उर्फ रोबिन को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है। इन सभी पर गौतम बुध नगर सहित अन्य जनपदों में दर्जनों चोरी के मामले दर्ज हैं।
चोरी की कार सहित ये समान हुआ बरामद
इस गिरोह के 4 सदस्यों के पास से पुलिस ने एक चोरी की ब्रेजा गाड़ी बरामद की है जो जिला हमीरपुर से चोरी की गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक ब्रेजा कार की फर्जी नंबर प्लेट, 7 मोबाइल फोन और 4810 रुपये नगद बरामद किए हैं।