जीबीयू में आयोजित फ्री आई चेक अप कैंप में सैकड़ों छात्रों ने कराई जाए
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एनएसएस की टीम ने मंगलवार को आई केयर नेत्र अस्पताल नोएडा के साथ मिलकर मुफ्त आंखों की जांच का शिविर लगाया। इस आयोजन का नेशनल सर्विस स्कीम एक कदम था आई केयर एक तृतीयक नेत्र देखभाल संस्थान है। नेत्र जांच कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
जीपीयू कैंपस में पहली बार इस तरह का कैंप लगाने का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में जीबीयू के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने इस फ्री आई चेक अप कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी आंखों की भी जांच करवाई। इस कैंप में करीब 220 छात्र, फैकल्टी स्टाफ और उनके परिवार के लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। नेत्र विशेषज्ञों ने नवीनतम उपकरणों से टेस्टिंग की और सबको अच्छे से उनकी आंखों की स्थिति को लेकर सलाह दी और संबंधित दवाओं का भी सुझाव दिया।
इस पूरे कैंप का संचालन डॉ जेपी मुयाल समन्वयक एनएसएस ने किया। कैंप में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका सिंह, डॉ प्रकाश दिलारे, डॉ प्रियंका गोयल, डॉ सिद्धा रामू और डॉ अजय कंसल ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की। एनएसएस की टीम ने डीन स्कूल ऑफ बायो टेक्नोलॉजी एचओडी डॉ नागेंद्र सिंह और पीआरओ डॉ अरविंद सिंह को सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
इस कैंप के दौरान गौतम बुध विश्वविद्यालय के कुलपति डीन एकेडमिक प्रोफेसर मलकानिया, रजिस्टर सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और सभी ने इस जांच केंद्र में अपने नेत्रों की जांच कराई।