बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ आने वाली 30 मार्च रविवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म का क्रेज अभी से ही देखा जा सकता है। फिल्म लगातार रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है। अब इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने मीडिया से खुलकर बात की। मीडिया ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर भी सवाल पूछे। सलमान ने ऐसे में अपने डर और परिवार को लेकर कुछ बातें बताई। उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर फैंस भी हैरान रह गए कि सलमान खान ऐसा कैसे बोल सकते हैं।

सलमान खान ने जान से मारने की धमकियों पर दिया बयान
सलमान खान से फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान जब मीडिया ने सवाल पूछा की क्या उन्हें लॉरेंस बिश्वोई से मिल रही धमकियों से डर लगता है? तो सलमान खान ने कहा, “भगवान, अल्लाह सब उनपर है। मेरी जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, वही दिक्कत हो जाती है।” यह सुनकर वहां मौजूद फैंस भी चौंक गए। लोगों का कहना है कि सलमान खान को अपनी जरा सी भी चिंता नहीं है वह अपने परिवार के अलावा खुद को भी नहीं सोचते।
सलमान खान के करीबी दोस्त लॉरेंस बिश्नोई की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई
बता दें, लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को जान से मारने की धमकियां देते आया है। यह मामला सलमान खान की फिल्म “हम साथ साथ हैं’ से जुड़ा है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण को मार दिया था और काले हिरण का सम्मान करने वाले बिश्नोई समुदाय को इस घटना से बेहद दुख पहुंचा था। 2018 में, जोधपुर की एक अदालत में पेशी के दौरान बिश्नोई ने कहा था, “हम सलमान खान को मार देंगे। एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा। मैंने अभी तक कुछ भी नहीं किया है।” इसके बाद सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।
वहीं, सलमान खान को मारने की धमकियों वाला मामला गंभीर तब हुआ जब अप्रैल 2024 में सलमान के घर पर गोलियां चलाई गईं थी। सलमान खान की बालकनी में अंधाधुंध फायरिंग कर दो बदमाश भागे थे। इसके बाद सलमान खान के खास दोस्त बाबा सिद्दिकी की भी गोलियों से हत्या कर दी गई थी। तब भी लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान का भी यही हाल करेंगे। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था।













