ग्रेटर नोएडा में संपत्ति की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी, घर और उद्योग लगाना हुआ महंगा; 1 अप्रैल से लागू

Sanchar Now
4 Min Read

नोएडा और यमुना प्राधिकरण के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अब संपत्तियों के रेट 5 फीसदी बढ़ा दिये है. ये दरें औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक व बिल्डर, संस्थागत, सभी संपत्तियों पर लागू होगी. आवंटन दरों में 5 फीसदी की वृद्धि पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 138वीं बोर्ड बैठक में मुहर लगाई गई. इसके अलावा मुख्य सचिव व प्राधिकरण चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने 2025-26 के लिए परिसंपत्तियों की नई आवंटन दरें तय कर दी हैं. जिसके तहत औद्योगिक भूखंड, आईटी पार्क व डाटा सेंटर, आवासीय, वाणिज्यिक व बिल्डर सभी तरह की संपत्ति की दरों को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं. प्राधिकरण ने बैठक में 5600 करोड़ के बजट पर मुहर लगाई. जिसमें जमीन अधिग्रहण पर लगभग 1400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और विकास कार्यों पर 1973 करोड़ की रकम खर्च होगी.

बोर्ड के समक्ष ग्रेनो प्राधिकरण के बिल्डर विभाग ने ताजा रिपोर्ट पेश की जिसके तहत फरवरी 2024 से अब तक 15406 फ्लैटों की खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई है. इसके अलावा शाहबेरी एलिवेटेड रोड को ग्रेनो प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी दे दी गई है. एक मूर्ति चौराहे से एनएच-24 तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से सहमति मिल चुकी है. निर्माण में सहयोग के लिए भी एनएचएआई तैयार हो गया है. प्राधिकरण बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद अब इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. इसे बनाने में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

पढ़ें  गलगोटिया कॉलेज में ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद’ का आयोजन

दादरी के समीप कार्गो टर्मिनल होगा विकसित

पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत करीब 260 एकड़ भूमि पर कार्गो टर्मिनल विकसित किया जाएगा. यह भूमि पाली व मकौड़ा गांव के पास स्थित है. इससे लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इसके बनने से यह क्षेत्र एनसीआर रीजन का मुख्य लॉजिस्टिक हब बन जाएगा.

– ग्रेनो में वेस्टर्न सिडनी विवि, ईपीएफओ व कॉमर्शियल कोर्ट का रास्ता साफ, प्राधिकरण बोर्ड ने किराए पर जगह देने को दी मंजूरी.
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के टॉवर टू में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का ऑफिस खुलेगा. इसके साथ ही एक कॉमर्शियल कोर्ट और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय खोलने पर भी सहमति बन गई है. बोर्ड ने इन संस्थाओं को किराए पर जगह उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

फायर उपकरणों से लैस होगा अग्निशमन विभाग

अग्निशमन विभाग ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए फायर उपकरणों की मांग की है. इन उपकरणों को खरीदने पर 29.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने दी मंजूरी. इनमें रोबोट फायर1, फोम टेंडर 4, 4 हाइराइज फायर फाइटिंग व्हीकल, 4 वाटर बाउजर, 5000 लीटर के चार वाटर टेंडर व अन्य जरूरी उपकरण मुहैया कराने की मंजूरी दी गई है.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment