नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर घर में शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम ने कप्तान बदला लेकिन उसकी किस्मत वैसी की वैसी रही। आईपीएल 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स लगातार पांच और घर में तीसरी हार रही। चेन्नई की कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी ने संभाली।
टॉस हराने के बाद चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से विजय शंकर (29) और शिवम दुबे (नाबाद 31) ने कुछ हद तक लड़ाई लड़ी। इसके जवाब में केकेआर ने 2 विकेट खोकर 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। नरेन ने सर्वाधिक रन बनाए।
फीका रहा माही मैजिक
ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी को चेन्नई की कमान सौंपी गई। फैंस को उम्मीद थी कि लगातार चार हार के बाद धोनी टीम को जीत की पटरी पर लेकर आएंगे। हालांकि, बल्लेबाजों ने फैंस को निराश कर दिया। सलामी बल्लेबाज रचिन (4), कॉनवे (12) और त्रिपाठी (16) ने अपने विकेट जल्द खो दिए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और 79 पर 9 विकेट गिर गए। आखिर के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। इसमें धोनी, जडेजा, अश्विन और दीपक हुड्डा शामिल रहे। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा के नाम दो-दो विकेट रही।
सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने ठोस शुरुआत की। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 46 रन की साझेदारी की। अंशुल कंबोज ने क्विंटन डी कॉक (23) को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। नूर अहमद ने सुनील नरेन (44) को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, तब तक चेन्नई के लिए बहुत देर हो चुकी थी।