शाहजहांपुर में एक महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या उसके ससुर ने धारदार हथियार से की है. खास बात यह है कि ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद खुद भी जंगल में जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि ससुर बहू पर बुरी नजर रखता था. फिलहाल पुलिस ने ससुर और बहू दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
घटना थाना कांट क्षेत्र के हटी कुर्रिया गांव की है. बताया जा रहा है कि इसी गांव के रहने वाले राजपाल ने सुबह तड़के धारदार हथियार से अपनी बहू सुमित्रा पर हमला कर दिया. ससुर ने बहू पर कई ताबड़तोड़ वार किए और उसका गला काटकर हत्या कर दी. चर्चा है कि आरोपी ससुर अपनी बहू सुमित्रा पर शक करता था, जिसके चलते यह हत्या की गई है.
महिला का पति हापुड़ में ट्रक ड्राइवर है और ज्यादातर घर के बाहर ही रहता है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ससुर राजपाल ने भी जंगल में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने बहू और ससुर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है.