संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के किसानों के लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आगामी 18 अप्रैल को कासना गांव की प्रस्तावित सुनवाई स्थगित कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि 18 अप्रैल को कासना की सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से यह सुनवाई स्थगित करनी पड़ी है।
अब इस गांव के लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई की अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। किसानों की मांग पर लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति ने पुनः सुनवाई कर रही है।