न्यू नोएडा जैसे ही न्यू आगरा नाम से नया शहर बसाने की योजना है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मास्टर प्लान के बाद इसका जोनल प्लान तैयार कर लिया है. यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर बसाए जाने वाले न्यू आगरा अर्बन सेंटर में सबसे पहले इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलप किया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के साथ ताज की सुंदरता का भी खास ख्याल रखा जाएगा.
58 गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर
न्यू आगरा को करीब साढ़े नौ हजार हेक्टेयर में बसाने की तैयारी है. जिसमें आगरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के 58 गांवों की जमीन पर बनाने की योजना है. प्रस्तावित शहर में रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और टूरिस्ट डेवलपमेंट पर खास फोकस किया जाएगा. मास्टर प्लान के बाद जोनल प्लान तैयार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक इसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा.
‘न्यू आगरा अर्बन सेंटर’ में क्या होगा खास?
इस प्रस्तावित शहर का नाम ‘न्यू आगरा अर्बन सेंटर’ होगा. न्यू आगरा में 14.6 लाख लोगों के रहने की क्षमता होगी. यहां साढ़े आठ लाख लोगों को रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे. न्यू आगरा की सबसे खास बात यह होगी कि यहां चंडीगढ़ की तरह ही सभी सेक्टरों में रोड किनारे ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाएगा. जहां पैदल चलने के लिए सड़क होगी. न्यू आगरा में टूरिज्म और मनोरंजन पर भी जोर दिया जाएगा. लोगों के लिए यहां लग्जरी होटल, पार्क, थीम पार्क, प्रदर्शनी केंद्र आदि बनाने की योजना है.
दिल्ली एनसीआर से मिलेगी कनेक्टिविटी
यहां रेजिडेंशियल यूज के लिए 29 प्रतिशत, 22% जमीन ग्रीन एरिया, ग्रीन कैटेगरी के इंडस्ट्री के लिए 17%, पब्लिक, एजुकेशनल और हेल्थ केयर के लिए 7% जमीन अलाट की गई है. कमर्शियल एक्टिविटी के लिए 5 प्रतिशत और 4% मिक्स्ड लैंड यूज के लिए अलग रखा गया है. जबकि 16% क्षेत्र ट्रांसपोर्ट इंफ्रा के लिए रिजर्व रख गई है. नए शहर को ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से कनेक्टिविटी देने की योजना है. यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 131 किलोमीटर ट्रैक बिछाकर नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना है.