महराजगंज। इंडो-नेपाल सीमा पर नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को एसएसबी व पुलिस की टीम ने सोमवार की रात दबोच लिया। वह निचलौल क्षेत्र के बॉर्डर सटे मटरा गांव के पास पगडंडी रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहा था। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को कब्जे में लेकर टीम ने उससे विधिवत पूछताछ की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं सरहद पर अवैध तरीके से घुसपैठ को लेकर हलचल तेज हो गई है।
सोमवार रात में एक बांग्लादेशी अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल राष्ट्र से भारतीय सीमा क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसपैठ करने की फिराक में था। इसी बीच इसकी भनक सुरक्षा एजेंसियों को लग गई। फिर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम बार्डर से सटे मटरा गांव के पास से होकर गुजरी पगडंडी रास्ते की घेराबंदी कर ली। इसी बीच नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में एक संदिग्ध शख्स पैदल आता हुआ दिखाई दी। उसे टीम ने रोका तो वह नेपाल की ओर भागने लगा। उसे पकड़कर पूछताछ करना शुरू किया गया तो वह घबरा गया। पूछताछ में पकड़े गए 45 वर्षीय शख्स ने अपना नाम प्रदीप कुमार राय निवासी हिन्दू पाडा थाना व जिला पंचगढ़ बाग्लादेश बताया। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों की कई टीम तमाम बिंदुओं पूछताछ कर जांच-पड़ताल करने में जुट गई हैं।