नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. यह FIR उनके सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर है, जिसमें उन्होंने हाल ही में पहलगाम हमले पर सवाल उठाए थे. यह FIR कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ़ अभय सिंह निर्भीक द्वारा दर्ज कराई गई है.

FIR में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल @NehaSinghRathore से कई आपत्तिजनक पोस्ट किए, जिनमें राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की गई और धर्म व जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के खिलाफ अपराध को उकसाने की कोशिश की गई. इसके अलावा, उनका यह आरोप है कि राठौर लगातार पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाकर समाज में अस्थिरता फैला रही हैं.
नेहा सिंह के ट्वीट्स पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं
FIR में यह भी उल्लेख किया गया कि नेहा सिंह के ट्वीट्स पाकिस्तान में वायरल हो रहे हैं, और वहां के मीडिया में उनका प्रचार किया जा रहा है, जहां उनके बयान भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
नेहा सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं, जैसे कि 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और IT एक्ट 69A के तहत FIR दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नेहा सिंह राठौर के बयान और उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर उठ रहे सवालों से देशभर में घमासान मचा हुआ है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. लोग पाकिस्तान की कड़ी निंदा कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी सरकार का पूरा समर्थन किया है और आतंकवाद का पर्याय बन चुके पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जो इस घटना के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
‘ पहलगाम हमला बिहार चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा’
नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सरकारी चूक करार दिया है. उन्होंने तीखे शब्दों में सरकार की आलोचना की और कहा कि यह घटना बिहार चुनाव में राजनीतिक रूप से इस्तेमाल की जाएगी. उनका बयान पाकिस्तान के लोग, वहां के नेता और सरकारी एजेंसियों द्वारा सराहा जा रहा है, और सोशल मीडिया पर उनका बयान भारत के खिलाफ हमले के लिए ‘हथियार’ के रूप में उपयोग किया जा रहा है.
			
                                

                                
                                









