पहलगाम हमले के बाद देश में रह रहे पाकिस्तानियों के खिलाफ केंद्र की सरकार एक्शन में हैं. इसी के साथ सीमा हैदर भी चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत आ गई थी और उसने नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से शादी कर ली थी. हाल ही में सीमा एक बच्ची की मां भी बनी है. अब जब पाकिस्तानियों को वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है, तब ये भी सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा?
सीमा को लेकर क्या बोलीं मिथिलेश भाटी?
सचिन की पड़ोसी मिथिलेश भाटी ने कहा, सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है. जिस दिन पहलगाम में हमला हुआ, उसी दिन सीमा हैदर ने आखिर क्यों झंडा फहराते हुए वीडियो बनाया? मिथिलेश भाटी ने ये भी कहा कि सीमा हैदर हर मौके पर अपनी वीडियो जारी करती है, लेकिन अब इतनी बड़ी घटना हो गई है. मगर सीमा हैदर अभी तक चुप है. आखिर वह क्यों चुप है? मिथिलेश भाटी ने साफ कहा कि कोई भी पाकिस्तानी भारत के बारे में अच्छा नहीं सोच सकता है.
‘कौन हिंदू बेडरूम में मंदिर स्थापित करता है’
सीमा हैदर को निशाने पर लेते हुए मिथिलेश भाटी ने कहा, सीमा खुद को सनातनी बताती है. ये अच्छी बात है. मगर आखिर कौन सा हिंदू है, जो अपने बेडरूम में मंदिर स्थापित करता होगा या भगवान की मूर्ति लगाता होगा?
मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को लेकर साफ कहा कि जहां का कचरा है, उसको वहीं फेंक देना चाहिए. हमें इसकी कोई जरूरत नहीं है. पाकिस्तानी हमारे देश के लिए अच्छा सोच ही नहीं सकता. मिथिलेश भाटी ने कहा कि सीमा हैदर से पाकिस्तान में अपना घर संभला नहीं और वह यहां आकर घर बसा रही है.