उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दूल्हे को अपनी शादी के दिन ही जेल जाना पड़ गया. वो जब बारात लेकर घर से निकला तो रास्ते में मंदिर में उतरा. वहां उसने पूजा करनी थी. आरोप है कि दूल्हा अपने कैमरामैन के साथ बिना जूते उतारे ही मंदिर में दाखिल हो गया. जब पुजारी ने उसे टोका तो वो बौखला गया. उसने पुजारी का सिर फोड़ दिया. पुलिस तक मामला पहुंचा तो दूल्हे राजा को जेल में डाल दिया गया. बाद में उसे चेतावनी देकर सिर्फ इसलिए छोड़ा गया क्योंकि उसी दिन उसकी शादी थी.
जहां एक तरफ पुजारी ने दूल्हे और बारातियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, दूल्हे पक्ष ने पुजारी और उसने बेटे पर पिटाई का आरोप लगाया है. दूल्हे पक्ष का कहना था कि मारपीट पुजारी के बेटे ने शुरू की थी. दूल्हे ने कहा- हम तो बरात लेकर जा रहे थे. पुजारी के बेटे ने हम लोगों पर चाकू चलाए. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल आठ लोगों का मेडिकल कराया. लेकिन बाद में दूल्हे को छोड़ दिया गया.
घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की है. डिडौरा गांव में रविवार को शंकर पुत्र करन सिंह की बरात संभल के गांव ततारपुर की मिलक जानी थी. घुड़चढ़ी की तैयारियों के बीच रविवार को दोपहर करीब 3:30 बजे दूल्हा अपने परिवार की कुछ महिलाओं और रिश्तेदारों के साथ गांव के चामुंडा मंदिर में पूजा करने गया. मंदिर के पुजारी भारत सिंह का कहना है कि दूल्हा और कैमरामैन जूता पहनकर मंदिर में घुस गए. मैंने दूल्हे और उसके परिवार को टोका तो वह भड़क गए. इसे लेकर कहासुनी हुई, लेकिन उस समय मामला शांत हो गया. इसी बीच दूल्हे के साथ आई एक महिला ने धमकी दी. कहा- अभी तेरा दिमाग ठीक कराती हूं. फिर वह चली गई.
ईंट पत्थर और हथियार लेकर मंदिर में घुसे
कुछ देर बाद दूल्हा के परिजन और रिश्तेदार हाथों में धारदार हथियार और ईंट पत्थर लेकर मंदिर में घुस आए. बताया कि दूल्हा भी हथियार लेकर पहुंचा था. हमलावरों ने मुझ पर हमला कर दिया. इससे मेरा सिर फट गया. मेरे पेट पर चाकू से वार किए. मेरी पत्नी जावित्री देवी बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा. इसी बीच मेरा बेटा कुशल सिंह पहुंचा. मुझे बचाने लगा तो हमलावरों ने उसे घेर लिया. हमले में वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हमले में पुजारी पक्ष की ओर से पुजारी भारत सिंह, नरेश सिंह, जावित्री देवी,बाबा कुशल सिंह और जगवीर घायल हो गए.
दूल्हे पक्ष ने पुजारी पर लगाया हमले का आरोप
वहीं दूल्हे के बहनोई कपिल ने कहा- मारपीट में मेरे भाई अमन और रिश्तेदार सतीश को भी चोटें आई हैं. आरोप लगाया कि पुजारी ने अपने घरवालों के साथ मिलकर दूल्हा और उनकी फैमिली व रिश्तेदारों पर हमला बोल दिया. पुजारी ने जूते उतारने के लिए नहीं टोका, बल्कि मारपीट शुरू कर दी. हम बारात लेकर जा रहे थे, हम धारदार हथियार लेकर मंदिर क्यों जाएंगे. जिसके घर में शादी ब्याह होगा वो भला क्यों झगड़ा करना चाहेगा. पुजारी का बेटा बाबा कुशल दबंग किस्म का व्यक्ति है. गांव में पहले भी आए दिन लोगों से बदसलूकी कर चुका है. पुलिस मामले की जांच करेगी तो पता चल जाएगा कि पुजारी के बेटे ने ही चाकू से बरातियों पर हमला किया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.