नोएडा प्राधिकरण इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। बीते एक सप्ताह में 150 से अधिक इमारतों पर ‘यह इमारत अवैध है’ लिखवाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और अवैध निर्माणों को गिराने की तैयारी भी चल रही है। अनुमान है कि शहर में 1500 से 2000 इमारतें अवैध रूप से बनी हुई हैं।
भूमाफिया कुछ इमारतों से लिखे गए शब्द मिटवा रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण ग्राम स्तर पर अतिक्रमण का डाटा तैयार कर रहा है और खसरा नंबर के अनुसार बुकलेट बनाई जाएगी। बुधवार को सभी वर्क सर्किल प्रबंधकों की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। आने वाले दिनों में अवैध निर्माणों पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।
अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। चिन्हित इमारतों पर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और अब तक 125 अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। नोटिस जारी किए जा रहे हैं, और जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।