प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र निकेश कुमार रोहिदास ने गुरुवार दोपहर को अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद संस्थान में शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर के चांपा निवासी अमृतलाल के 30 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार एमएनएनआईटी के स्वामी विवेकानंद छात्रावास के कमरा नंबर 101 में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार को जब सेमेस्टर परीक्षा का अंतिम दिन था, उसी दिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।
दोपहर के समय जब निकेश अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो आसपास के छात्रों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वार्डन को सूचना दी गई। इसके बाद शिवकुटी पुलिस को बुलाया गया और जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो छात्र फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की छानबीन शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे घटना के पीछे की वजहों को समझने में कठिनाई हो रही है।
पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। एमएनएनआईटी प्रशासन और छात्र समुदाय इस घटना से स्तब्ध है। संस्थान की ओर से एक शोक सभा आयोजित की गई और छात्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। संस्थान के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और निकेश के परिवारजनों व सहपाठियों से भी पूछताछ की जाएगी।