ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स में रविवार को निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के नेतृत्व में सोसाइटी के मुख्य द्वार नंबर 3 पर शांतिपूर्ण धरना दिया गया।
बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी एपीवी रियल्टी/लोटस मेंटेनेंस सर्विसेज की लापरवाही के खिलाफ एओए ने स्टेट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कई गंभीर समस्याओं का जिक्र किया गया।
समिति के लोगों ने बताया कि सोसाइटी में भारी प्लास्टर और मलबा गिरने की घटनाएं हो रही हैं। विंडो कवर गिरने से राहगीरों को चोट लगने का खतरा है।
ओपन एरिया की अवैध बिक्री की जा रही लोगों ने समस्या बताते हुए कहा कि सोसाइटी में बाइक और पेट्रोल की चोरी की घटनाएं हो रही हैं। ओपन एरिया की अवैध बिक्री की जा रही है। मार्केट कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण किया गया है। पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। मेंटेनेंस और बिजली बिल में गड़बड़ियां की शिकायतें हैं।जनरेटर बैकअप अपर्याप्त है। बेसमेंट की स्थिति खराब है। कचरा प्रबंधन व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। फायर फाइटिंग सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था अधूरी है। बच्चों के खेलने की जगह और पार्क की उचित देखभाल नहीं हो रही है।
एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने कहा कि कई बार समस्याएं बताई गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। एओए ने स्पष्ट किया कि यह धरना शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन मांगें न मानी गईं तो व्यापक आंदोलन की तैयारी है।