ग्रेटर नोएडा। आगामी जीएसटी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सीजीएसटी आयुक्तालय, गौतम बुद्ध नगर द्वारा जगत फार्म मार्केट में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को जीएसटी से संबंधित जानकारी देना और कर जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त पी. श्रीवास्तव, विनय साहू, विजय सिंह और मुख्यालय अधीक्षक विश्वेन्द्र सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीएसटी के महत्व, उसके अनुपालन और करदाताओं के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों ने भी इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की और बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यालय अधीक्षक विश्वेन्द्र सिंह की इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका रही। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजन को सुचारु रूप से सम्पन्न कराया।
निरीक्षक निरंजन मीना सहित विभाग की पूरी टीम की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल रहा, जिससे लोगों को न केवल कर प्रणाली की समझ मिली, बल्कि सरकार के साथ सहयोग की भावना भी उत्पन्न हुई।सीजीएसटी विभाग द्वारा ऐसे जन-संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वजनिक सहभागिता और कर जागरूकता को बढ़ावा देना सराहनीय कदम है, जिससे जीएसटी व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा।