इटावा : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सिविल लाइंस क्षेत्र में युवक की गुमशुदगी और हत्या की आशंका उस समय निराधार साबित हो गई. बुधवार को घर वापस लौटे युवक ने बताया कि उसे प्यार में धोखा मिला है और वह अपनी जीवित प्रेमिका का पिंडदान करने हरिद्वार गया था.
दरअसल, परिजनों ने पुलिस से आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की थी कि युवक का पिछले सोमवार को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी है. यह आशंका उसके टूटे मोबाइल और चप्पल से लगायी गयी थी. इस मामले में मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, लेकिन लापता युवक बुधवार को खुद बखुद घर लौट आया.
छात्र अतुल वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका स्कूल के समय से एक लड़की के साथ पिछले 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन अतुल अभी शादी के लिए तैयार नहीं था. सजातीय ना होने के कारण अतुल की मां भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं, इसलिए युवक अपने माता-पिता को मनाने की जुगत में लगा हुआ था. सोमवार को युवक घर से एक दावत में शामिल होने के लिए निकला था, लेकिन वह अपनी प्रेमिका के बुआ के घर जा पहुंचा. आरोप है कि प्रेमिका को नए प्रेमी के साथ देखने के बाद युवक ने मारपीट की और अपना मोबाइल तोड़ डाला.
पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद वह प्रेमिका से रिश्ते खत्म करते हुए ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंचा, जहां गंगा नदी में स्नान करने के साथ ही प्रेमिका का पिंडदान करके हमेशा हमेशा के लिए रिश्ते खत्म करने की प्रतिज्ञा भी ली. उधर, इटावा में युवक के परिजनों ने उसकी हत्या करके शव को नदी में बहाने का आरोप लगाते हुए पहले सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई और उसके बाद प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर दिया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राम गोपाल शर्मा बताते हैं कि सोमवार को अतुल के लापता हो जाने के बाद उनके परिजनों की ओर से पहले गुमशुदगी का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था. मंगलवार देर शाम पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था, जिसको कार्रवाई का भरोसा देकर के खत्म करा लिया गया था. उसके बाद प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका से जुड़ा हुआ मामला भी दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.