क्वालिफायर 2 का मुकाबला जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने ही स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह को मैदान पर गाली दी थी। सोशल मीडिया पर इस गाली का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ तो इस पर चर्चा भी शुरू हो गई। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद अब शशांक सिंह ने उस घटना का अपना रिएक्शन देते हुए बड़ी बात कह दी है। शशांक सिंह के पिता ने भी मुकाबले के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया था।

शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर को लेकर कही बड़ी बात
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में शशांक सिंह मुश्किल समय में अपनी गलती के कारण रन आउट हो गए थे। मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस पर अपना गुस्सा निकालते हुए उन्हें गाली भी दे दी। अब इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के इंटरव्यू में शशांक सिंह ने कहा, ‘मैं इसका हकदार हूं, अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था, मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की। मैं सहज था, मैं बगीचे में भी नहीं, समुद्र तट पर टहल रहा था। यह एक महत्वपूर्ण समय था, श्रेयस ने स्पष्ट किया कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी लेकिन बाद में वह मुझे रात के खाने के लिए बाहर ले गया।’
फाइनल में शशांक सिंह ने खेली थी जुझारू पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल खेला गया था. जहां पर आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी और 6 रनों से हार गई। इस मुकाबले में शशांक सिंह ने आखिरी ओवर तक लड़ाई की थी। शशांक ने 30 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद भी वो अपनी टीम को पहली बार आईपीएल चैंपियन नहीं बना सके थे। इस पारी में शशांक ने 6 छक्के मारे थे।













