नई दिल्ली. एडेन मार्करम और कप्तान टेंबा बावुमा की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप फाइनल में जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. साउथ अफ्रीका चौथे दिन आज यानी शनिवार को लॉर्ड्स में इतिहास रच सकता है. उसे जीत के लिए 69 रन की जरूरत है. तीसरे दिन लॉर्ड्स की पिच पर बल्लेबाजी आसान हो गई थी.शुरुआती 2 दिनों में 28 विकेट गिरे जबकि तीसरे दिन दोनों टीमों की ओर से 2-2 विकेट गिरे. जीत के लिए 282 रन का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को ‘चोकर्स’ के तमगे को पीछे छोड़ने और 27 साल में अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने के बेहद करीब है जबकि उसके 8 विकेट बचे हैं.
टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने बायें पैर की मांसपेशियों की खिंचाव के बावजूद दुनिया की सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने क्रीज पर डटे रहने का साहसिक फैसला कर मार्करम का शानदार तरीके से साथ निभाया.ऑस्ट्रेलिया के चारों मुख्य गेंदबाजों के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1500 से ज्यादा विकेट है लेकिन मिचेल स्टार्क(53/2 ) के अलावा किसी को भी सफलता नहीं मिली. इस मैच के शुरुआती दो दिन 14-14 विकेट गिरे थे लेकिन तीसरे दिन परिस्थितियों बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई जिसका दक्षिण अफ्रीका ने पूरा फायदा उठाया.
मार्करम ने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा
मार्करम ने स्टंप्स होने से कुछ समय पहले जोश हेजलवुड के खिलाफ चौका लगाकर टेस्ट करियर का आठवां और शायद सबसे अहम शतक लगाया. दिन का खेल खत्म होते-होते मैच का रुख पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की तरफ मुड़ गया लेकिन दिन के शुरुआती सत्र के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था. मार्करम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने. स्टार्क (नाबाद 58) की अर्धशतकीय पारी और आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड (17) के साथ 59 रन की साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 207 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.
29 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी फाइनल में आया शतक
एडेन मार्करम 29 साल बाद आईसीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले मार्करम ने दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला. वह बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी कर चुक हैं. मार्करम की यह पारी उनके करियर की सबसे बेहतरीन टेस्ट पारी में से एक है. उनकी शानदार बैटिंग की दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी सराहा जिन्होंने अपनी सीट से खड़े होकर ताली बजाकर मार्करम के शतक का वेलकम किया. वहीं कप्तान बावुमा ने मार्करम को गले लगाकर उन्हें धन्यवाद दिया जिन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. टेस्ट की चौथी पारी में मार्करम का यह तीसरा शतक है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद क्या साउथ अफ्रीका बनेगा चैंपियन?
ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बचाने उतरा है. वह मौजूदा चैंपियन है. उसने 2023 में भारत को फाइनल में हराया था.साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची है. वह पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच देगी.क्योंकि पिछले दो एडिशन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन रहे हैं जबकि इस बार नया चैंपियन मिल सकता है.