किसी एक्शन हीरो से नहीं, एक कार्टून से मिलती हैं अक्षय कुमार को स्टंट की प्रेरणा, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

Sanchar Now
3 Min Read

नई दिल्ली। टॉम क्रूज (Tom Cruise) को हॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन स्टार हैं। वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉलीवुड का ओजी खिलाड़ी कुमार और एक्शन किंग कहा जाता है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

दोनों के हाई-ऑक्टेन एक्शन स्टंट सीक्वेंस चर्चा में रहते हैं क्योंकि अक्सर दोनों की तुलना होती रहती है। अब इंटरनेट पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार साल 2000 की अपनी फिल्म खिलाड़ी 420 के लिए एक हवाई जहाज पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके ठीक नीचे,मिशन: इम्पॉसिबल फिल्म में टॉम द्वारा विमान पर इसी तरह का स्टंट करने का क्लिप चल रहा है। सोशल मीडिया पर छाए इस वायरल वीडियो पर अब अक्षय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कोई यकीन नहीं करेगा – अक्षय कुमार

इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार बता रहे हैं कि वो अपनी फिल्म में एक्शन सीन की प्रेरणा पॉपुलर कार्टून टॉम एंड जेरी से लेते हैं ना कि टॉम क्रूज से। उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि मुझे यह सब प्रेरणा कहां से मिलती है। टॉम एंड जेरी से शायद आप इस पर यकीन नहीं करेंगे।”

हेलीकॉप्टर वाले सीन पर क्या बोले अक्षय

अक्षय ने आगे कहा, “मुझे टॉम एंड जेरी देखना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि यह सबसे वॉयलेंट चीज है। जाहिर तौर पर यह बच्चों के लिए बनाया गया है, लेकिन वास्तव में, अगर आप देखें, तो इसमें बहुत सारा एक्शन है। मुझे याद है कि टॉम हेलीकॉप्टर से आता है, लटकता है और जेरी को उठाता है, इसलिए मैंने सबसे बड़ा खिलाड़ी में ऐसा किया। इसके बाद टॉम को एक प्लेन पर लटके हुए दिखाया गया है जो खिलाड़ी 420 में है।”

पढ़ें  बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फुस्स हुई Salman Khan की भांजी Alizeh की फिल्म, ओपनिंग डे पर करोड़ भर भी नहीं कमा पाई 'फर्रे', जानें कलेक्शन

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अक्षय की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुईं जिसमें अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 है। इसके बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे। इससे पहले वह जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे। अक्षय हाल ही में प्रियदर्शन की हेरा फेरी 3 को लेकर भी चर्चा में थे जिसमें अभिनेता एक बार फिर अपने प्रिय किरदार राजू की भूमिका में नजर आएंगे।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment