उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के लाग्राम थाना क्षेत्र में हुई मां- बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मां ने पहले बेटे को फांसी के फंदे में लटकाकर मौत की नींद सुला दी फिर खुद भी सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला तलाग्राम थाना क्षेत्र के अछरी पूर्वा गांव का है. अछरी पूर्वा गांव के रहने वाले रंजीत की शादी पूजा से 2019 में हुई थी. रंजीत और पूजा का एक 3 साल का बेटा था. कुछ दिनों पहले ही रंजीत अपने काम के सिलसिले में गुजरात चला गया था. वहीं परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से दोनों के बीच अक्सर अनबन रहती थी. पति के गुजरात जाने के बाद पति और पत्नी के बीच में विवाद हुआ था.
पहले बेटे को मारा फिर खुद किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक, पूजा ने पहले अपने 3 साल के बेटे को फांसी के फंदे पर लटकाया और फिर खुद फांसी के फंदे से झूल गई. काफी देर तक पूजा के कमरे से जब कोई आहट नहीं सुनाई दी तो घरवालों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा अंदर से बंद था. घरवालों को कुछ अनहोनी होने का डर सताया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाज तोड़ने के बाद परिजन जैसे ही कमरे में घुसे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
जांच में जुटी पुलिस
पूजा और उसके तीन वर्षीय बेटे का शव फांसी के फंदे पर झूल देख होश उड़ गए. आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने दोनों के शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतरा और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई.