ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में पानी की समस्या से निवासियों को जूझना पड़ रहा है। सोसाइटी के 15 टॉवर में रहने वाले करीब 2500 परिवारों को एक हफ्ते से सुबह और शाम को पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोसाइटी में पानी की सप्लाई के लिए निजी टैंकर मांगाए जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कई दिनों से सोसाइटी में पानी खत्म हो जाता है। प्राधिकरण से शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
निवासियों ने बताया कि समय से मेंटेनेंस देने के बाद भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। गर्मी की छुट्टियों के कारण रिश्तेदार भी आए हैं। उन्हें भी पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। सोसाइटी में जब पानी की जरूरत अधिक होती है, तब ही नलों में पानी नहीं होता है। एक सप्ताह से सुबह और शाम को पानी समाप्त हो जाता है। इस समस्या से कई बार बिल्डर प्रबंधन और प्राधिकरण के अधिकारियों को भी बताई गई,लेकिन कोई समाधान अब तक नहीं निकल पाया है। अब पानी की समस्या और विकराल होती जा रही है। उन्होंने बताया कि बिल्डर प्रबंधन से शिकायत की जाती है तो उनकी ओर से प्राधिकरण की कमी बताई जाती है। वहीं, प्राधिकरण से शिकायत करने पर बिल्डर प्रबंधन की गलती बताई जाती है। ग्रेनो वेस्ट में पानी की सप्लाई देखने वाले नरेंद्र तिवारी ने बताया कि सोसाइटी में पूरा पानी प्राधिकरण की ओर से दिया जा रहा है।
————–
कई टॉवरों में अधिक परेशानी
सोसाइटी निवासी चंदन सिन्हा ने बताया कि रोजाना सोसाइटी में सुबह और शाम को टैंकर मांगे जा रहे हैं, जिसे अंडरग्राउंड वॉटर टैंक को भरा जाता है, लेकिन वह भी लोगों के लिए पर्याप्त नहीं पड रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी आई,बी,ए के साथ अन्य टॉवरों में हो रही है। निजी टैंकरों से कुछ ही टॉवरों को पानी की पूर्ति हो पाती है। वहीं आधे टॉवरों के लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है।
——————
पानी का बिल भी जमा नहीं
निवासियों का आरोप है कि 15 टॉवरों में रहने वाले निवासी हर महीने 2.36 रुपये के हिसाब से मेंटेनेंस भी दे रहे हैं। उसके बाद भी उनकी सुविधाओं में कटौती की जा रही है। बिल्डर प्रबंधन की ओर से प्राधिकरण के पानी का बिल नहीं समय से दिया जा रहा है। करोड़ो का पानी का बिल भी बकाया है। समय से भुगतान करने के बाद भी हर परेशानी निवासियों को झेलनी पड़ रही है।
———————-
बोले लोग
एक सप्ताह से पानी की किल्लत लोग झेल रहे हैं,लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है।
– दिनकर पांडेय,निवासी
कई बार विभिन्न माध्यमों से प्राधिकरण से पानी की समस्या की शिकायत की गई,लेकिन कुछ भी बदलाव नहीं आया।
– विपुल,निवासी
सोसाइटी के आई टॉवर में रहता हूं,पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बाहर से पानी मांगाया जा रहा है।
– प्रकाश कुमार,निवासी
सुबह और शाम को जब पानी की जरूरत होती है। तब सोसाइटी में पानी ही नहीं होता है।
– राजकमल मिश्रा,निवासी