संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से लूट व चोरी के कई मोबाइल फोन, लूटी गई एक मोटरसाइकिल, नगदी और घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे व दो कारतूस बरामद किये हैं।
दरअसल, बाइक सवारों से हथियार के बल पर लूट करने वाले दो शातिर चोरों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह सुनसान इलाकों पर जाने वाले बाइक सवारों से हथियार के बल पर लूट करते थे उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे।
डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में बीते 8 मई की शाम को पीड़ित सत्तू कंपनी से एलजी गोल चक्कर की तरफ जंगल से होकर घर जा रहा था। उसी जाने वाले रास्ते पर दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर मोबाइल व मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसकी सूचना सूरजपुर पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले का खुलासा करने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया।
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस ने लूट व चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें बिहार के जिला भागलपुर के थाना जगदीशपुर के अंतर्गत गांव पिटवा निवासी विकास मंडल जो वर्तमान में ईकोटेक 3 थाने के हल्द्वानी गांव में किराए पर रहता था और जनपद पीलीभीत बीसलपुर थाने के वेरा गांव निवासी अवनीश गुप्ता जो वर्तमान में ईकोटेक 3 थाने के तुस्याना गांव में किराए के मकान पर रहता था दोनों को गुलिस्तानपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल फोन चोरी अथवा लूट से संबंधित, ₹4000 नगदी, दो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस और दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।