उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक महिला सिपाही ने ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर रील बनाने का मामला सामने आया है. महिला सिपाही द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. डीजीपी ने सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी किया था, जिसमें ये स्पष्ट किया गया था कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी रील नहीं बना सकते है. इसके बाबजूद थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उनके फॉलोअरों की संख्या 2.5 लाख से अधिक है. महिला पुलिसकर्मी द्वारा ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर रील बनाने के मामले में औरैया जिले के आलाधिकारी क्या और कब कार्रवाई करेंगे. जबकि आम आदमी पर नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने पर पुलिस कार्रवाई करती है.
औरैया जिले में महिला थाने में तैनात महिला सिपाही पाली शर्मा के द्वारा डीजीपी के आदेश और निर्देश का उलंघन करते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपलोड की गई. वीडियो 21 सेकंड का है जो पुलिस मुख्यालय की मीटिंग हॉल का है और दूसरा 28 सेकंड का हैं, जो थाने के अंदर का है, जिसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है.
ऑन ड्यूटी वर्दी में बनाई रील
ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर थाने में जो रील बनाकर अपलोड की गई हैं उसमें गोद में एक छोटे बच्चे को लेकर दुलार करती हुई नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, हाय मेरा दिल चुरा के ले गया… दूसरी रील पुलिस मुख्यालय के मीटिंग हॉल का है, जिसमे बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. वायरल वीडियो में महिला सिपाही न केवल वर्दी में दिखाई दे रही है बल्कि अलग-अलग एंगल से वीडियो शूट किए गए है.
महिला सिपाही लंबे समय से इंस्टाग्राम पर रील बनाकर शेयर कर रही है. महिला सिपाही का इंस्टाग्राम पर पाली भारद्वाज ऑफिशियल नाम से अकाउंट हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 50 हजार फॉलोअर्स भी हैं. वह सेलिब्रिटी स्टाइल में इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती हैं, और उनके कई वीडियो में लाखों व्यूज आते हैं.
विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू
क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार ने बताया कि जिले के महिला थाने पर नियुक्त महिला आरक्षी द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रील पोस्ट किए जाने के संबंध में अवगत कराना है. महिला आरक्षी पाली शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो वीडियो पोस्ट की गई थी. एक वीडियो महिला थाने पर नियुक्ति के समय की है, जिसमें थाने पर आए फरियादी के बच्चे को दुलारते हुए तथा एक वीडियो महिला आरक्षी के थाना अछल्दा के नियुक्ति के समय का हैॉ, जो एक वर्ष पुराना हैं. पुलिस के विभिन्न कार्यक्रमों में लगी हुई नियुक्ति के दौरान फोटो कलेक्शन था. तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षी पाली शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति कर दी गई है. महिला आरक्षी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स से वर्दी में डाले गए फोटो हटा लिए गए हैं.