नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में रिटायर्ड आउट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। जब कोई बल्लेबाज पिच पर स्ट्रगल कर रहा होता है तो टीम उसे रिटायर्ड आउट करवाकर वापस बुला लेती है। उसकी जगह ऐसे बल्लेबाज को भेजती है जो टीम के लिए तेजी से रन बना सके। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे को रिटायर्ड आउट करके उनकी टीम ने बुला लिया था। मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने कुछ ऐसा ही किया लेकिन यह फैसले पूरी तरह बैकफायर कर गया।
शतकवीर फ्लेचर को वापस बुलाया
मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स का मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम से हुआ। इसमें नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने शतक लगाया। 18वें ओवर के बाद वह 60 गेंद पर 104 रन बनाकर खेल रहे थे। सेट बल्लेबाज होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया। ये जरूर था कि वह शतक के करीब पहुंचने के बाद धीमे हो गए थे। उनकी जगह टीम ने रोवमैन पॉवेल को बल्लेबाजी के लिए उतारा।
गोल्डन डक हो गए रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल का उतरने का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। वह अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। 18वां ओवर खत्म होने के बाद फ्लेचर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर जैक एडवर्ड्स के खिलाफ पॉवेल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले से निचले हिस्से पर लगी और लॉन्ग ऑन पर ग्लेन मैक्सवेल ने लपक लिया।
नाइट राइडर्स को मैच में हार मिली
पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। टीम की तरफ से एक भी फिफ्टी नहीं लगी फिर भी 214 रनों का टारगेट चेज हो गया। ओपनर माइकल ओवेन ने 16 गेंदों पर 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाए। आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने जेसन होल्डर की गलती की वजह से फ्रीडम को जीत दिला दी।