संचार नाउ, बागपत। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को हाईवे लूट और ट्रक ड्राइवर्स की हत्याओं में शामिल एक खूंखार गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। बीती रात बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात इनामी बदमाश संदीप पुत्र सतवीर, निवासी भैणी महाराजगंज, थाना महम, रोहतक (हरियाणा) गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
दरअसल, उत्तर भारत में ट्रांसपोर्ट क्षेत्र की बड़ी आपराधिक चुनौती बने इस गिरोह का सफाया STF और पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस एनकाउंटर से न केवल लूट और हत्या की घटनाओं में कमी आने की संभावना है, बल्कि ट्रांसपोर्ट व्यापार से जुड़े लोगों को भी राहत मिलेगी।
कई राज्यों में फैला था आतंक
अपर पुलिस अधीक्षक, STF नोएडा राज कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि मृतक संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रक और कीमती सामान लूटने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ रुपये मूल्य की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूट मामले में वांछित था। इसी केस में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया था।
एक लाख का इनामी है ड्राइवरों की हत्या का आरोपी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि संदीप अब तक चार से अधिक ट्रक चालकों की हत्या कर चुका था, और उसके गिरोह ने ट्रकों सहित करोड़ों का सामान लूटा है। ये अपराध उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में किए गए।
16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज
संदीप पर 16 से अधिक लूट, डकैती और हत्या के केस दर्ज हैं, जिनमें अधिकतर ट्रांसपोर्ट और हाईवे से जुड़े अपराध हैं। इन अपराधों में सुनियोजित तरीके से ट्रकों को टारगेट कर ड्राइवरों की निर्मम हत्या कर दी जाती थी और ट्रक को ले जाकर माल सहित गायब कर दिया जाता था।
STF और बागपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बीती रात STF नोएडा और बागपत पुलिस को संदीप और उसके साथियों की लोकेशन मिली, जिसके बाद घेराबंदी की गई। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में संदीप को गोली लगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।