नगराम में सोमवार को बाइक के कागज मांगने पर तीन दबंगों ने दरोगा अनुज भाटी से अभद्रता की। आरोपियों ने उनकी वर्दी फाड़ दी। तीनों के खिलाफ चोट पहुंचाने और धमकाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरोगा के मुताबिक सोमवार रात नौ बजे वह हेड कांस्टेबल नितेश कुमार वर्मा के साथ एक मामले की विवेचना करके लौट रहे थे। रास्ते में बरकतनगर चौराहे के पास सड़क के बीच में बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी दिखी। दरोगा आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे।विज्ञापन
दुकान में बैठे महेंद्र ने बाइक राहुल की बताई। पूछताछ के दौरान गोसाईंगंज के साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र दुकान के पीछे से आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर राहुल ने दरोगा का कॉलर पकड़ लिया। धर्मेंद्र व नरेंद्र उनसे मारपीट पर आमादा हो गए।
राहुल ने दी गोली मारने की धमकी
दरोगा का आरोप है कि दोबारा कागज मांगने पर राहुल ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और वर्दी फाड़ दी। हेड कांस्टेबल ने नगराम थाने को सूचना दी। इसके बाद धर्मेंद्र को पकड़ लिया गया, जबकि राहुल व नरेंद्र भाग निकले। थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के मुताबिक आरोपियों की तलाश जारी है।