संचार नाउ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 5000 प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सूरजपुर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “गूंगी-बहरी सरकार” को जगाने के लिए हुंकार भरते हुए फैसले को छात्र, शिक्षक और अभिभावक विरोधी करार दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि योगी सरकार का यह फैसला ग्रामीण छात्रों के भविष्य को अंधकार में ढकेलने वाला है। उन्होंने कहा कि मर्जर से बच्चों को दूर-दराज के स्कूलों में जाना पड़ेगा, जिससे न केवल उन्हें बल्कि उनके अभिभावकों को भी भारी परेशानी होगी। साथ ही, मिड डे मील से जुड़े रसोइयों की नौकरियों पर भी संकट मंडराने लगा है।
पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही ऐसे अलोकतांत्रिक फैसले रद्द किए जाएंगे। वहीं, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि यह मर्जर बेरोज़गारी छिपाने की साजिश है। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा, जिसे उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश पांडेय ने प्राप्त किया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में जिले भर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, आनद शर्मा, पुनीत मावी, रिज़वान चौधरी, श्रुति कुमारी,धरम सिंह बाल्मीकि, अशोक पंडित, देवेश चौधरी, किशन शर्मा, गौतम सिंह, निशा शर्मा, सतीश चंद्र, आर० के० प्रथम, तनवीर अहमद, नीरज लोहिया, चरण सिंह, राजकुमार शर्मा, नितीश चौधरी, अरुण भाटी, रमेश चंद्र यादव, अरविन्द रेक्सवाल, महकार सिंह, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, विपिन त्यागी, कैलाश बंसल, धीरे सिंह, अमित कुमार, मोहित भाति एडवोकेट, के० के० भाति एडवोकेट, अमित भाटी, रिंकू यादव, मनीष पांडेय, रामानुज तिवारी, उर्मिला चौधरी, हेमंत भाटी, बॉबी प्रधान, लोकेश, अजय यादव, जॉनी यादव, मनोज शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।