मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित आरके पुरम गली नंबर-6 में शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। केम्पा कोल्ड ड्रिंक कंपनी के गोदाम में छत के रास्ते घुसे चोरों ने 15 लाख रुपये चोरी कर लिए। कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर साहिल हांडा पुत्र धर्मपाल मल्होत्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
साहिल के अनुसार, 5 जुलाई को वर्करों की तनख्वाह देने के लिए 15 लाख रुपये तिजोरी में रखे गए थे। शनिवार सुबह जब वह गोदाम पहुंचे तो बिजली सप्लाई बंद मिली। सप्लाई चालू कर जब केबिन में पहुंचे तो तिजोरी टूटी हुई थी और 15 लाख रुपये गायब थे। चोरों ने तिजोरी में केवल 10 हजार रुपये छोड़ दिए और जाते-जाते CCTV कैमरों की DVR भी साथ ले गए।विज्ञापन
खेतों की ओर से चढ़े थे चोर
पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। गोदाम की छत पर कीचड़ लगे पैरों के निशान मिले हैं, जिससे अनुमान है कि चोर पीछे के खेतों के रास्ते से गोदाम में दाखिल हुए। जांच में यह भी सामने आया कि गोदाम में 8 CCTV कैमरे लगे थे, जिनकी रिकॉर्डिंग DVR में थी, जिसे चोर साथ ले गए।
साहिल ने बताया कि कंपनी में 25 से 30 कर्मचारी कार्यरत हैं और गोदाम से जिलेभर में कैंपा की सप्लाई होती है। उन्होंने यह भी बताया कि चोरी से एक दिन पहले दो कर्मचारियों को काम में लापरवाही के चलते नौकरी से निकाला गया था, जिससे उन पर शक गहराया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी पर एसपी सिटी अंतरिक्ष जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।