संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित वृक्षारोपण जन महोत्सव अभियान के अंतर्गत 09 जुलाई 2025 को क्षेत्र में एक ही दिन में कुल 56,660 पौधों का रोपण किया गया। यह वृक्षारोपण अभियान प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित 37.00 करोड़ रुपये की हरित योजना के तहत चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पूरे वर्ष में यमुना प्राधिकरण द्वारा कुल 44,100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
सेक्टर-32 के ग्रीन बेल्ट में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यपालक अधिकारी और स्थानीय विधायक ठाकुर धीरज सिंह द्वारा सुबह 9:00 बजे किया गया। कार्यक्रम का विषय था – “एक वृक्ष माँ के नाम 2.0 – पेड़ बचाओ”, जिसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना गया।
इस अवसर पर प्राधिकरण के विशेष कार्यपालक अधिकारी श्री नम्रत कुमार सिंह, परियोजना महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह, वित्त महाप्रबंधक आलोक कुमार राय, निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्र के ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।
इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नीम, जामुन, पीपल, पिलखन, गुलमोहर, चकरेशिया, बरगद, आम, चमपा, अशोक, टिकोमा, चांदनी आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यमुना प्राधिकरण की यह पहल न केवल पर्यावरणीय संतुलन को सशक्त करेगी, बल्कि हरित क्षेत्र को भी समृद्ध बनाएगी।