कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को डेढ़ वर्ष के दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर आई एक महिला ने डीसीपी कार्यालय के सामने जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
चौबेपुर के गोहरांव गांव निवासी पूजा यादव (28) प्रेम प्रेपंच के मामले में महिला थाने आई थी। वहीं, इस घटना को लेकर पूजा के परिजनों ने महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर पूजा के ऊपर समझौता के लिए दबाव बनाने और उल्टे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विज्ञापन
पूजा यादव को प्रेम संबंध के विवाद को लेकर महिला थाने बुलाया गया था। 2020 में पूजा की शादी हुई थी। पूजा का गांव के ही रोशन यादव से प्रेम संबंध था, लेकिन वह एक अन्य युवती के संपर्क में भी था।
इस बात की जानकारी जब दूसरी युवती को हुई तो उसने महिला थाने में रोशन और पूजा के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में थाने पहुंची पूजा ने अपना पक्ष रखा, लेकिन महिला थाने की प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी पूजा के ऊपर तरह-तरह का दबाव बनाने लगे।
परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों के मुताबिक, पूजा यादव को थाने बुलाकर मामले में समझौता कराने की कोशिश की गई। महिला थाने में बातचीत के दौरान पुलिस और शिकायतकर्ता का दबाव इतना बढ़ गया कि पूजा मानसिक रूप से टूट गई। वह अपने वर्षों पुराने रिश्ते की दुहाई देती रही, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।
आरोप है कि पुलिस ने उससे कहा कि यदि समझौता नहीं किया तो उस पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान पूजा महिला थाने से निकलने के कुछ मिनट बाद ही कोतवाली परिसर में स्थित डीसीपी कार्यालय के सामने गिर पड़ी।
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
उसके मुंह से झाग निकलता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे मंडलीय अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पर एडीसीपी महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आदेश दिए। पुलिस इस मामले में रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूजा यादव की शादी वर्ष 2020 में भगवानपुर निवासी युवक से हुई थी, जो नासिक में संतरे और अन्य फलों का कारोबार करता है। उसके दो बेटे हैं, जिनमें एक चार साल का और दूसरा मात्र डेढ़ साल का है। घटना के समय पूजा अपने छोटे बेटे को लेकर थाने आई थी।
कोतवाली पुलिस ने शव लिया कब्जे में, होगा पोस्टमार्टम
पूजा यादव की मौत के बाद महिला थाना समेत कोतवाली परिसर में हड़कंम मच गया। इस मामले में महिला थाना प्रभारी को घटना की जानकारी के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, महिला थाने पर तैनात पुलिसकर्मी भी घटना के बाद उधर-उधर हटबढ़ गए थे।
इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि घटना कोतवाली थाना परिसर में हुई है, इस कारण कोतवाली पुलिस ने पूजा के शव को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा भर कर लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ताकि मौत की सही वजह सामने आ सके। रात 10:20 बजे तक पूजा के परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी।