हरदोई। जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में एक दलित महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव सोमवार सुबह गौरा रोड से लगभग 120 मीटर अंदर खेतों के रास्ते में बरामद हुआ। शव की हालत इतनी भयावह थी कि उसका चेहरा और सिर बुरी तरह कुचले हुए थे, जिससे पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका की पहचान एक्सइया गांव निवासी रानी उर्फ गंगा (48) पत्नी राम औतार के रूप में हुई है। रविवार सुबह करीब 9 बजे वह संडीला स्थित सिंह अस्पताल में अपने भतीजे को देखने गई थीं। लौटते समय रास्ते में बघौली तक उनका अपने पति राम औतार से फोन पर संपर्क भी हुआ। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गौरा रोड के पास खेतों के रास्ते में महिला का शव पड़ा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मृतका की चप्पलें पड़ी मिलीं, लेकिन उनका मोबाइल फोन, पर्स और आधार कार्ड गायब थे।
घर से सिर्फ एक किलोमीटर दूर मिला शव
मृतका का शव उसके गांव से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मिला। घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर विमला गेस्ट हाउस भी स्थित है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या की योजना बनाकर की गई और पहचान मिटाने के इरादे से सिर और चेहरे को कुचला गया।
8 बच्चों की मां थी रानी
परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका रानी के 8 बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और छह बेटियां शामिल हैं। पांच बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी और दोनों बेटे अभी अविवाहित हैं। पति राम औतार खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। हत्या के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
इस जघन्य हत्याकांड से इलाके में दहशत और गुस्सा फैल गया है। स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।