संचार नाउ। उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक और ठोस कदम उठाया है। आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के संयुक्त तत्वावधान में उद्योगों के लिए पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 160 उद्यमी प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की।
दरअसल, इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्रीय उद्यमियों को औद्योगिक नियमों, श्रम कानूनों, और कारखाना अधिनियम से संबंधित अद्यतन जानकारी देना था ताकि वे शासन की नीतियों का लाभ पूरी तरह उठा सकें। यह शिविर उद्यमियों और शासन के बीच सेतु के रूप में काम कर रहा है, जहां नीतियां सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं रहकर जमीनी स्तर पर प्रभावी साबित हो रही हैं।
OSD नवीन कुमार सिंह ने दी विस्तृत जानकारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से OSD नवीन कुमार सिंह ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को औद्योगिक पंजीकरण प्रक्रिया, अनुमति प्रणाली, और शासन की उद्योग हितैषी योजनाओं की जानकारी दी।
IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय का योगदान
इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि इस शिविर में श्रम विभाग, कारखाना विभाग, और अन्य संबद्ध एजेंसियों के विशेषज्ञों ने उद्यमियों के साथ खुलकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की समस्याओं को समझने और समाधान देने की दिशा में यह शिविर बेहद उपयोगी रहा।
ACEO सौम्य श्रीवास्तव का विजन
प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने इस पहल को राज्य की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि
“उत्तर प्रदेश सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने के लिए जमीनी स्तर पर उद्योगों को संगठित और सशक्त बनाना जरूरी है। यह शिविर उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।”
सहयोगी विभागों की भूमिका
इस शिविर में श्रम विभाग, कारखाना विभाग, और उद्यमी मित्र जैसी संस्थाओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उपस्थित उद्यमियों ने न सिर्फ नियमों को समझा बल्कि अपनी समस्याएं और सुझाव भी अधिकारियों के समक्ष रखे।