वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 की शुरुआत पाकिस्तान ने जीत के साथ की है. पहले मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में लगे तीन छक्के उसके काफी काम आए और रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को अपने घर में हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नहीं खेले थे. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 20 जुलाई को भारत से होगा. इससे पहले उसने मोहम्मद हफीज की अगुवाई में शानदार शुरुआत करके टीम इंडिया को कड़ी चेतावनी दे दी है.

पाकिस्तान ने की शानदार शुरुआत
WCL 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद हफीज के अर्धशतक और आमेर यामीन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट केवल 27 रन पर गिए गए थे.
ओपनर कामरान अकमल (8 रन) और शरजील खान (12) 5 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए. शोएब मलिक भी एक रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को संभाला. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए.
लास्ट ओवर में लगे तीन छक्के
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड चैंपियंस ने 19 ओवर तक कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी ओवर में पासा पूरी तरह से बदल गया. जेम्स विंस के इस ओवर में सोहेल खान और आमेर यामीन ने शानदार बल्लेबाजी की और 22 रन बटोर लिए. 20वें ओवर की पहली गेंद पर सोहेल खान ने छक्का जड़ा. वहीं तीसरी और चौथी गेंद पर यामीन ने दो छक्के जड़कर टीम का स्कोर 160 रन पर पहुंचा दिया.
आमेर यामीन ने सिर्फ 13 गेंदों में 27 रन ठोक दिए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस ट्रेमलेट और लियम प्लंकेटे ने 2-2 विकेट चटकाए. स्टुअर्ट मीकर, रयान साइडबॉटम, जेम्स विंस और दिमित्री मास्करेन्हास ने 1-1 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड को अंतिम ओवर के 22 रन काफी महंगे पड़े.
इंग्लैंड 5 रन पीछे रह गया
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई. इंग्लैंड के ओपनर सर एलिस्टर कुक और जेम्स विंस सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि दूसरे ओपनर फिल मस्टर्ड ने एक छोर संभाले रखा था, लेकिन उन्होंने अपनी 58 रनों की पारी के दौरान 51 गेंदें खेल लिए. उनकी ये धीमी पारी टीम को भारी पड़ गई.
इयान बेल ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. वहीं कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 12 रन बनाए. जिसके बाद भी उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाने के बावजूद 155 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से रुमान रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यामिन ने एक-एक विकेट हासिल किए.
			
                                

                                
                                









