यूपी के उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्शनगर मोहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े प्रेमी ने चाकू से हमला कर युवती को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद वह भाग निकला। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अचलगंज थाने के बंदूखेड़ा गांव निवासी सुरेश पासी का बेटा दिलीप शनिवार दोपहर आदर्शनगर मोहल्ले की रहने वाली 22 वर्षीय प्रीती के घर पहुंचा। दोनों की बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी।
झगड़े के दौरान उसने आपा खोते हुए चाकू से प्रीती के पेट और कंधे पर कई वार कर दिए। चीखने-चिल्लाने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ को आता देख दिलीप भाग निकला। युवती की हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में दबिश दी गई है।
हत्या और केवल हत्या करने के इरादे से आया था दिलीप
आदर्शनगर मोहल्ले में शनिवार सुबह हुई युवती की हत्या एकाएक उपजे विवाद का नतीजा नहीं, बल्कि पूरी सोची-समझी साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दरअसल, प्रेमिका के दूरी बना लेने से आरोपी दिलीप बौखला गया था। जिस तरह वह पहले से चाकू लेकर प्रेमिका प्रीति के घर पहुंचा और एक के बाद एक चाकू से पेट और कंधे पर किए, इससे तो आशंका है कि वह प्रीति की हत्या के इरादे से ही आया था।
हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आएगी। पड़ोसियों के अनुसार दिलीप अक्सर आसपास दिखाई देता था। मोहल्ले में उसके कुछ रिश्तेदार रहते थे। बहाने से उनके यहां आता-जाता रहता था। इसी दौरान वह प्रीति के संपर्क में आया और दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे दिलीप का बर्ताव असामान्य होने लगा। लोगों की मानें तो युवती ने कुछ समय पहले उससे दूरी बना ली थी। इससे दिलीप बौखला गया था। शनिवार सुबह वह अचानक युवती के घर पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी।
बहस इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने पहले से अपने साथ लाए चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन दिलीप फरार हो चुका था और युवती लहूलुहान हालत में पड़ी थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। मगर कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक प्रेम-प्रसंग में पैदा हुए तनाव और अस्वीकृति को आरोपी सहन नहीं कर पाया और नतीजतन युवती की बेरहमी से जान ले ली।