तृप्ति डिमरी ने यूं को बॉलीवुड में साल 2018 में आई फिल्म ‘लैला मजनू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें सबसे अधिक पहचान और पॉप्युलैरिटी मिली साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ से जिसमें उन्होंने कैमियो रोल किया था। एक छोटा सा रोल लेकिन रणबीर कपूर के साथ अंतरंग सीन फिल्माने की वजह से इनकी काफी आलोचना भी हुई। आखिरकार उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर भी कर लिया था। वहीं उनकी बहन उन्हें लेकर काफी परेशान हो गई थीं।

‘टू फिल्मी’ से हाल ही में तृप्ति ने बातचीत की जिसमें अपनी बहन को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि उनकी बहन उनके पूरे करियर में उनका सहारा रही हैं और वो ‘एनिमल’ के समय उनकी आलोचना और उनके लिए नफरत भरे कॉमेंट्स को लेकर काफी परेशान हो गई थीं।
तृप्ति डिमरी की बहन देर रात तक उनके सारे कॉमेंट्स पढ़ा करती थीं
‘एनिमल’ पर हुई आलोचनाओं के बारे में बातें करते हुए तृप्ति ने कहा, ‘इतनी आलोचना के बाद मैंने कुछ भी पढ़ना बंद कर दिया था। वह (बहन) देर रात तक हर कॉमेंट्स पढ़ा करती थी और उसके बाद वो काफी तनाव में आ जाती थी। फिर उसे लगा कि इसका असर मुझ पर पड़ेगा। इसलिए, उन्होंने कहा- अगर आप अच्छा भी करेंगे, तो भी लोग बातें करेंगे। बल्कि, वही करो जिसमें आपको वाकई यकीन हो। यह तुम्हारी जिंदगी है और इसे सिर्फ एक बार जीने का मौका मिलता है। आप गलतियां करेंगे, लेकिन उनसे सीखेंगे।’
‘जब मैं ऑडिशन में फेल हो रही थी तब भी वो मेरे साथ थी’
उसी इंटरव्यू में तृप्ति ने ये भी बताया कि उनकी बहन उनके लिए कितना बड़ा सहारा रही हैं। तृप्ति ने कहा, ‘मेरी बहन पहले दिन से ही मेरे साथ रही है। यहां तक कि जब मैं ऑडिशन में फेल हो रही थी तब भी वो मेरे साथ थी। मैं रोते हुए उसे फोन करती थी और वो कहती थी- तुम्हें ये अभी करते रहना है। शोर-शराबे पर ध्यान मत दो, रिश्तेदारों या आस-पास के लोगों की बात मत सुनो, बस ये करते रहो और देखो कि ये तुम्हारे लिए सफल साबित होता है या नहीं। अगर तुम खुश नहीं हो, बस तभी तुम पीछे हटो।’ तृप्ति ने आगे बताया कि बहन की इस सलाह से वाकई में उन्हें काफी मदद मिली है।
सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ में नज़र आएंगी तृप्ति
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति अब सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2‘ में नज़र आएंगी । शाजिया इकबाल के निर्देशित में बन रही ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज़ और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। ‘ धड़क 2’ कुछ ही दिनों बाद 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।












