मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िताओं के स्वजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम उनकी नाबालिग बेटी और भतीजी ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं।
रास्ते में गांव के ही दो युवकों, बाबू उर्फ प्रदीप और गौरव ने उन्हें बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपितों ने दोनों किशोरियों को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी-सहमी किशोरियों ने घर पहुंचकर स्वजन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों, बाबू उर्फ प्रदीप और गौरव के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि दोनों पीड़ित किशोरियों को मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।