उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पारिवारिक संपत्ति विवाद ने एक 20 वर्षीय युवक की जान ले ली। मामला कटघर थाना क्षेत्र के होलिका मैदान का है, जहां शुक्रवार देर रात युवक देव ठाकुर की लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के आरोप भाजपा पार्षद के भाई हरिओम और भतीजे मोनू पर लगे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं।
परिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
देव ठाकुर हरिद्वार रेलवे स्टेशन की कैंटीन में काम करता था। वह शुक्रवार को ही अपने मुरादाबाद स्थित घर लौटा था। परिवार में उसके पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है और मां ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती है। घर लौटने पर देव ने अपने चाचा श्याम सिंह और ताऊ मुनमुन से पैतृक मकान में अपने हिस्से की बिक्री की बात की। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई।
भाजपा पार्षद के परिजनों ने किया हमला
विवाद के बीच वार्ड-48 के भाजपा पार्षद कुलदीप सिंह का भाई हरिओम और भतीजा मोनू भी मौके पर पहुंच गए। हरिओम ने चाचा श्याम सिंह का पक्ष लिया और देव को शांत रहने के लिए कहा। देव ने जब हस्तक्षेप करने से रोका, तो गुस्साए हरिओम और मोनू अपने घर से लाठी और लोहे की रॉड लेकर आए और देव पर टूट पड़े।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हमले के समय हरिओम के परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए। देव को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी हरिओम और मोनू फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
स्थानीय राजनीति में हलचल
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। भाजपा पार्षद कुलदीप सिंह के परिजनों का नाम सामने आने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
न्याय की गुहार और अनाथ परिवार
देव ठाकुर की हत्या से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। पहले ही माता-पिता और भाई को खो चुके युवक की असमय मृत्यु ने परिवार को पूरी तरह अकेला कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।