भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी मैच का नतीजा आने की पूरी संभावना है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड इंग्लैंड के सामने 374 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा है. पहली पारी में 23 रन से पीछे रहने के बावजूद भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए ऐतिहासिक स्कोर चेज करने की चुनौती दी. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. अब भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए, तो इंग्लैंड को 324. लेकिन इंग्लैंड के लिए जीत आसान नहीं है.
ओवल क्रिकेट ग्राउंड का 148 साल का इतिहास इस लक्ष्य को और मुश्किल बना देता है. यहां अब तक कभी भी 300+ रन का लक्ष्य चौथी पारी में हासिल नहीं हुआ है. ओवल में चौथी पारी में अब तक 263 रन से ज्यादा का लक्ष्य कभी हासिल नहीं किया गया है, जो इंग्लैंड ने ही 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट से जीतकर बनाया था. इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इंग्लैंड को 111 रन ज्यादा बनाने होंगे. इसके लिए उन्हें न केवल बैजबॉल अंदाज की आक्रामकता दिखानी होगी बल्कि गलतियों से भी परहेज करना होगा.
लंदन, केनिंग्टन ओवल में अब तक के सबसे बड़े सफल रनचेज
263 रन – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1902
252 रन – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1963
242 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1972
225 रन – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1988
219 रन – श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, 2024
इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास के दो सबसे बड़े सफल चेज 2022 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में 378 रन और इस सीरीज में लीड्स में 371 रन, दोनों अपेक्षाकृत सपाट पिचों पर आए थे. लेकिन ओवल की अनियमित उछाल और टूटती पिच एक बिल्कुल अलग चुनौती पेश कर रही है.
सिराज ने दिलाई सफलता
इंग्लैंड लक्ष्य हासिल करेगा या नहीं, लेकिन टीम इंडिया की जीत उम्मीदें मोहम्मद सिराज ने और मजबूत कर दीं. तीसरे दिन के आखिरी ओवर में उन्होंने शानदार यॉर्कर पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया. क्रॉली और बेन डकेट ने 50 रन की ओपनिंग साझेदारी कर ली थी, लेकिन सिराज के इस झटके से इंग्लैंड 1 विकेट पर 50 रन पर सिमट गया और मैच का रोमांच और बढ़ गया. अब इंग्लैंड को 324 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास 9 विकेट और पूरे दो दिन बचे हैं. क्या वे यह कर पाएंगे, या फिर भारत लंदन में सीरीज बराबरी करने वाली यादगार जीत दर्ज करेगा?