नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पॉलिटिशियन पति राघव चड्ढा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान कपिल शर्मा ने कपल के साथ जमकर मस्ती-मजाक की. बातचीत के दौरान राघव ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर एक चौंकाने वाला हिंट दिया, जिससे उनकी पत्नी परिणीति हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द ही गुड न्यूज देने वाले हैं.
एपिसोड में कपिल शर्मा ने किस्सा बताया कि कैसे उनकी मां ने पत्नी के घर में कदम रखते ही सीधे दादी मोड में स्विच कर लिया और उन्हें जल्दी बच्चा प्लान करने की सलाह दी. इसके बाद कपिल शर्मा ने पूछा कि क्या आपके ऊपर पर भी ऐसा प्रेशर आता है. फिर राघव चड्ढा ने जल्दी ही गुड न्यूज देने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘देंगे…आपको देंगे. गुड न्यूज जल्दी देंगे.’
पति की बात सुन परिणीति चोपड़ा हुईं हैरान
पति राघव चड्ढा की ये बात सुनकर परिणीति हैरानी रह जाती हैं और अपनी हंसी रोकने की कोशिश करती नजर आती हैं. जब कपिल ने और जोर देकर पूछा, ‘गुड न्यूज आ रहा है क्या? लड्डू बंटने लगे क्या?’ तो राघव मुस्कुराते हुए शरारती अंदाज में जवाब देते हैं- ‘देंगे (गुड न्यूज) कभी ना कभी तो देंगे.’
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की खास तस्वीरें
शनिवार को परिणीति ने इंस्टा हैंडल पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से अपनी और राघव की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं. फोटोज में कपल कपिल के साथ खूब मस्ती करते और दिल खोलकर हंसते हुए नजर आ रहा है. एक तस्वीर में राघव और परिणीति शादी के बाद खेले जाने वाले पारंपरिक खेल- कटोरे में अंगूठी ढूंढने का मजा लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. परिणीति ने कैप्शन में लिखा, ‘इस एपिसोड ने हमारी सारी पागलपंती बाहर निकाल दी. आखिरी वाली आपकी फेवरेट है क्या? आज रात 8 बजे, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’
साल 2023 में कपल ने रचाई थी शादी
बताते चलें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई 2023 को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में अपने परिवार और कई राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी में सगाई की थी, जिनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल थे. इसके बाद 24 सितंबर 2023 को उन्होंने उदयपुर के भव्य लीला पैलेस में शादी रचाई, जो कुछ खास प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस के बाद हुई.