फायरिंग के बाद फिर खुला कपिल शर्मा का कैफे, पूरी टीम के साथ पहुंची पुलिस, चखा कई डिशेज का स्वाद, कॉमेडियन ने जताया आभार

Sanchar Now
5 Min Read

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिए दुनियाभर में फेमस हैं, उनका द कपिल शर्मा शो कई देशों में पसंद किया जाता है, और फैंस भी उन्हें करीब से देखने के लिए किसी भी जगह पर पहुंच जाते हैं। यही वजह है लोगों को अपने करीब रखने के लिए उन्होंने कनाडा के सरे में अपना ‘कैप्स कैफे’ शुरू किया। ये कैफे कुछ दिन पहले ही खोला गया था, जिसके बाद खबर आई कि उनके कैफे पर गोलीबारी हुई, इस वजह से कैफे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

लेकिन कपिल शर्मा ने कैफे को फिर से खोला और अब एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कई स्थानीय पुलिस अधिकारी और मेयर खुद कैफे में आकर बैठे हैं और वहां की चीजों का मजा ले रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या है इस जगह की खासियत।

स्थानीय पुलिस अधिकारी आए स्पोर्ट करने

​20 जुलाई को ‘कैप्स कैफे’’ ने एक बार फिर से अपने दरवाजे लोगों के लिए खोल दिए हैं और खास बात ये है, वहां स्थानीय पुलिस अधिकारियों और मेयर ने खुद कैफे में आकर अपना स्पोर्ट दिखाया। इस संवेदनशील घटना के बाद, कपिल शर्मा ने काफी समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ी, और वीडियो पोस्ट के साथ मेयर का धन्यवाद किया। वीडियो में कनाडा की सरे पुलिस ऑफिसर्स और मेयर ब्रेंडा लॉक उनके कैफे में बैठे हुए दिखे, वहां सभी ने खाने का मजा लिया और स्टाफ से बातचीत भी की।

सरे में दिखेगा गुलाबी रंग

सरे में मौजूद Kap’s Café सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, ना केवल अपने खाने के लिए बल्कि अपने खूबसूरत, गुलाबी रंग वाले इंटीरियस के लिए भी। गिन्नी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए स्टाइलिश कैफे की झलक दिखाती रहती हैं, जहां सॉफ्ट पिंक डेकोर, कम्फर्टेबल बैठने की जगह और हल्के-फुल्के फ्लोरल डिजाइन इसे बड़े ही क्यूट और फोटोजेनिक कैफे बनाते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स और वीडियोज के मुताबिक ये जगह बेहद ही गर्मजोशी और पॉजिटिव वाइब से घिरी हुई है। बता दें, वैंकूवर में रहने वाले साउथ एशियन लोगों की पसंदीदा हैंगआउट बन चुकी है।

पढ़ें  सनी देओल की गदर 2 ने छोड़ा जेलर और OMG 2 को पीछे, तीसरे दिन भी काटा गदर

कैफे का मजेदार मेन्यू

यहां गुड़ वाली चाय जैसे देसी जायके से लेकर माचा आइस्ड कॉफी जैसे ट्रेंडी ड्रिंक्स तक सब कुछ मिलता है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज के मुताबिक, कैफे में लेमन पिस्ता केक, ब्राउनी, क्रोसॉन और ना जाने क्या-क्या चीजें यहां मिलती हैं। ये कैफेकम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट मिश्रण है।

कनाडा में हैं कई सिलेब्रिटी के रेस्तरां

कई मशहूर भारतीय सिलेब्रिटीज और शेफ्स ने कनाडा के रेस्तरां बिजनेस की अच्छी पकड़ बना ली है। विक्रम विज, जो कनाडा में लग्जरी इंडियन फूड के पहले पायनियर्स में शामिल हैं, अभी भी वैंकूवर में फेमस रेस्तरां ‘Vij’s’ को चला रहे हैं। ओंटारियो में सिलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर के कई ‘खजाना’ रेस्तरां हैं, जो टोरंटो, ब्रैम्पटन और मिल्टन में चल रहे हैं। टोरंटों के रेस्तरां मालिक हेमंत भगवानी के भी कई रेस्तरां चेन हैं जैसे Goa Indian Farm Kitchen, Bar Goa, और एक नया रेस्टोरेंट Oro भी इसी साल खुलने वाला है।

कहां कैप्स कैफे और कैसे पहुंचे यहां

कैप्स कैफे: 8496, 120 Street, #101, Surrey, British Columbia V3N 3N5, कनाडा में स्थित है।
फ्लाइट से: विक्टोरिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (YVR) से आप वैंकूवर से ड्राइव करते हुए करीबन आधे घंटे या 40 मिनट में सरे के लिए जा सकते हैं।
वैंकूवर से ट्रेन / बस से सरे: ट्रेन (SkyTrain) या ट्रांजिट बस से सरे तक पहुंच सकते हैं। फिर सरे के न्यूटन क्षेत्र में 120th Street पर उतरें, कैफे आपको उसी इलाके में मिल जाएगा।

ऊबेर/कैब: “Kap’s Café, 8496 120 Street Surrey BC” डेस्टिनेशन के तौर पर अपनी कैब बुक कर सकते हैं।

पढ़ें  एक्टर-राजनेता विजय के घर पर बम की धमकी, एक घंटे तक चली जांच, अधिकारियों का आया ये बयान
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment