15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद लाल किले की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के तहत दिल्ली पुलिस रोजाना अभ्यास करती है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार को एक अभ्यास किया, जिसमें वे सिविल ड्रेस में एक डमी बम के साथ लाल किला परिसर में दाखिल हुए. उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया.
डमी बम के साथ लाल किले परिसर में प्रवेश
दरअसल स्पेशल सेल की टीम द्वारा डमी बम के साथ लाल किले परिसर में प्रवेश करना यह दर्शाता है कि मौजूदा सुरक्षा चक्र में कई स्तरों पर चूक हुई. इस लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, यह माक ड्रिल 15 अगस्त से पहले सुरक्षा इंतजामों को जांचने के लिए किया गया था. लेकिन टीम का इतनी आसानी से किले के अंदर पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. यह मामला इसलिए भी चिंताजनक हो जाती है प्रधानमंत्री हर साल लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं और इस समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और नागरिक मौजूद रहते हैं.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
वहीं यह मामला सामने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और नए सिरे से प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, सुरक्षा घेराबंदी को सख्त, कर्मचारियों की तैनाती दोबारा सुनिश्चित करने और आधुनिक तकनीकी संसाधनों के उपयोग का आदेश दिया गया.
आतंकियों के निशाने पर लाल किला
बता दें कि लाल किला आतंकियों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहता है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरी राजधानी हाई अलर्ट पर रहती है. क्योंकि किसी भी तरह की चूक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है. फिलहाल, निलंबन के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है.
लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश
दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अवैध प्रवासी हैं. इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है और ये दिल्ली में मज़दूरी करते हैं. पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए हैं. फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है.