UP में महिलाओं की बल्ले-बल्ले! CM योगी ने रक्षाबंधन पर दिया फ्री बस यात्रा का तोहफा, 3 दिन तक नहीं लगेगा टिकट

Sanchar Now
7 Min Read

लखनऊ: यूपी में रक्षाबंधन को लेकर आज से अगले तीन दिनों तक बहनें रोडवेज और नगरीय बस सेवाओं में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा 8 अगस्त की 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए रहेगी. बीते तीन अगस्त को ही सीएम योगी ने इसके लिए निर्देश दिए थे.

पिछले आठ साल से उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के मौके पर माताओं-बहनों को दी जा रही फ्री बस यात्रा अब परंपरा बन गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक आठ वर्षों में 1,23,30,194 महिलाएं यात्रा कर चुकी हैं. इसके एवज में राज्य सरकार पर किराए के रूप में 101,42,59,785 रुपए का आर्थिक बोझ पड़ा है. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व पर माताओं और बहनों को 8-10 अगस्त तक बसों में फ्री यात्रा का एलान किया है.

माताओं-बहनों के लिए सुविधा 2017 से: मुख्यमंत्री के मीडिया सेल की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस सुविधा की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी, जब प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर प्रदेश की माताओं और बहनों को उपहार स्वरूप रोडवेज की बसों में फ्री सफर की सुविधा देने की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक यात्रा प्रदान करना था, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने भाई से राखी बांधने जा सकें. सरकार का यह संदेश साफ है कि रक्षाबंधन सिर्फ धागा नहीं, बल्कि सुरक्षा, स्नेह और सम्मान का वचन है.

पढ़ें  जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर शख्स ने खुद को लगाई फांसी

साल दर साल बढ़ती गई संख्या: वर्ष 2017 में जहां सिर्फ 11 लाख महिलाएं इस सेवा का लाभ ले सकीं तो वहीं 2024 तक यह संख्या करीब 20 लाख तक पहुंच गई. हालांकि इन वर्षों में महिलाओं ने सर्वाधिक लाभ 2023 में लिया, जब 29 लाख से अधिक माताएं और बहनें फ्री सफर के इस संकल्प के साथ जुड़ीं. 2022 में भी 22 लाख से ज्यादा बहनों ने सरकार की इस पहल का लाभ उठाया. योगी सरकार की यह योजना सिर्फ एक सरकारी सेवा के रूप में नहीं, बल्कि रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक और भावनात्मक पर्व को और अधिक आत्मीय बनाने का माध्यम बन चुकी है.

सम्मान का उपहार: इस योजना ने खासकर ग्रामीण, पिछड़े और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को रक्षाबंधन पर यात्रा की स्वतंत्रता दी है. महिलाओं ने इसे योगी सरकार की तरफ से दिया गया “सम्मान का तोहफा” बताया है, जिससे उन्हें भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ आर्थिक राहत भी मिली है. यह योजना नारी सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है.

मुफ्त यात्रा का वर्षवार आंकड़ा

वर्ष महिलाओं को लाभ टिकटों की लागत
2024 19,78,403 ₹19.87 करोड़
2023 29,29,755 ₹27.66 करोड़
2022 22,32,322 ₹18.98 करोड़
2021 9,63,466 ₹8.91 करोड़
2020 7,36,605 ₹4.82 करोड़
2019 12,04,085 ₹7.68 करोड़
2018 11,69,226 ₹7.41 करोड़
2017 11,16,332 ₹6.08 करोड़

रक्षाबंधन पर शुभ योग: इस बार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र, तथा बुध का कर्क राशि में उदय जैसे कई शुभ संयोग बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों की यह स्थिति भाई-बहन के संबंधों में सुख, समृद्धि और सफलता लाने वाली होगी. राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5:47 से दोपहर 1:24 तक बताया जा रहा है.

पढ़ें  सहारनपुर की पुलिस चौकी में कुर्सी पर बैठकर पी शराब; फोटो वायरल, प्रभारी सस्पेंड

मेरठ में स्थानीय से लेकर लॉन्ग रूट पर दौड़ेंगी अतिरिक्त बसें: मेरठ क्षेत्र में परिवहन निगम ने बड़े पैमाने पर अलग-अलग शहरों के लिए औऱ लॉन्ग रूट पर रोडवेज बसों को लगाया है. रक्षाबंधन का पर्व कल है. मेरठ के UPSRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार परिवहन विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारी की हैं. अलग-अलग डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा. गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़ , प्रयागराज, वाराणसी अयोध्या के लिए बसों की संख्या बढ़ाई गई है. सोहराब गेट डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोमपाल सिंह ने बताया कि बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, कानपुर समेत तमाम शहरों के लिए बसों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. मेरठ डिपो के प्रभारी सैयद आसिफ अली ने कहा कि बसों के फेरे बढ़ा दिये गए हैं.

बताया कि सोहराब गेट से महिलाएं एक सहयात्री के साथ शुक्रवार की सुबह छह बजे से रविवार 10 अगस्त की रात 12 बजे तक एसी और नॉन एसी सभी तरह की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि हर डिपो में दस-दस बसें रिजर्व भी रखी गई हैं ताकि जैसे ही जिस रूट पर यात्रियों की डिमांड हो, वहां तत्काल बसों की उपलब्धता कराई जा सके. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बसों के बेहतर संचालन के लिए ल चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी 12 अगस्त तक निरस्त कर दी गईं है.

नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर अगर दिल्ली से यूपी जा रहे हैं तो महिला के साथ एक पुरूष को भी बस में फ्री यात्रा करने की सुविधा है. ये सुविधा UPSRTC (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) की बसों में दी जा रही है. UPSRTC ने महिलाओं और उनके एक साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के लिए फ्री सफर की विशेष सुविधा दी है.

पढ़ें  फर्जी वोटर लिस्ट में मेरा नंबर! राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फोन कॉल्स से तंग प्रयागराज के अंजनी मिश्रा ने दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली एनसीआर में इन जगहों से चल रहीं बसें: दिल्ली एनसीआर में यूपीएसआरटीसी की बसें ये दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार, सराय काले खां, नोएडा और गाजियाबाद के कौशांबी जैसे प्रमुख बस अड्डों से उत्तर प्रदेश, उत्तराख समेत अन्य स्थानों के लिए बसें चलाई जा रही हैं.

दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रहीं यात्री सृष्टि ने बताया कि उन्होंने पहले से ऑनलाइन टिकट बुक कर रखा था, उन्हें बिना किसी असुविधा के बस मिल गई. वहीं, यात्री सुमन देवी सीतापुर जा रही थीं, उन्होंने बताया कि भीड़ थोड़ी ज्यादा थी, लेकिन समय से बस मिल गई. यात्री शांति लखनऊ जा रही थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगभग आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा लेकिन अंततः उन्हें बस मिल गई.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment