नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सीसीटीवी में मेड बच्ची की पिटाई और जमीन पर पटकते हुए नजर आ रही है। बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा के सेक्टर-137 में पारस टियरा सोसायटी का यह मामला है। यहां के डे-केयर में 15 महीने की मासूम को मेड ने थप्पड़ मारा, जमीन पर पटका, दांत से काटा प्लास्टिक की बेल्ट से पीटा। यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। वापस लौटने पर बच्ची के लगातार रोने पर जब मां ने शरीर देखा तो जख्म के निशान दिखे। डॉक्टर को दिखाने पर दांत से काटे जाने की बात सामने आई।
बच्ची की मां और अन्य लोगों ने संदेह होने पर डे केयर सेंटर की सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें मेड उस बच्ची के साथ बर्बरता करती नजर आई। बच्ची की मां की शिकायत पर पहले तो सेंटर ने टालमटोल की कोशिश की। लेकिन मामले में सख्ती दिखाई गई और सेक्टर-142 के थाने के पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले के खुलासे के बाद से डे-केयर प्रमुख ने घटना से दूरी बनाने की कोशिश की। बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि जब शिकायत करने के लिए कहा तो मेड और डे-केयर प्रमुख ने अभद्र भाषा में बात की और धमकी भी दी। जिसके बाद वे लोग पुलिस के पास पहुंचे। इस घटना से सभी लोग गुस्से में हैं और डे-केयर पर सवाल उठ रहे हैं।