नोएडा पुलिस से बचने के लिए कैब ड्राइवर ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली, बिलखते परिवार का वीडियो वायरल

Sanchar Now
6 Min Read

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक परिवार के साथ जान जोखिम वाली घटना सामने आई है। नोएडा से दिल्ली जा रहे एक परिवार के साथ बड़ी घटना होने से बच गई। चेकिंग के लिए चौराहे पर खड़ी पुलिस को देख टैक्सी ड्राइवर ने कैब नहीं रोकी। कैब चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते हुए परिवार की जान जोखिम में डाल दी। इस घटना में किसी को कोई जनहानि नहीं हुई है। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय पुलिस वायरल वीडियो और कैब के वाहन नंबर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है।

दरअसल, ये पूरा मामला नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर ब्रिज के पास का है। मूल रूप से असम के रहने वाले संजय मोहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में चार साल की मासूम बच्ची और उनकी पत्नी है। संजय ने बताया कि गुरुवार दोपहर वह अपने दोस्त के घर पर अपने परिवार के साथ गए हुए थे। नोएडा के सेक्टर-119 में स्थित अरण्या सोसाइटी से उन्होंने उबर से एक कैब दिल्ली के कनॉट पैलेस जाने के बुक की थी। कैब में वह, उनकी पत्नी और चार साल की मासूम बच्ची थी।

पर्थला फ्लाईओवर पर चली थी चेकिंग

पढ़ें  'मर्सिडीज पानी में फंसी, 10 लाख का हर्जाना दो', गाजियाबाद के कारोबारी का नगर निगम को लीगल नोटिस

संजय ने आगे बताया कि नोएडा से दिल्ली जाने के दौरान पर्थला फ्लाईओवर के पास चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग डाल कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने कैब ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन कैब चालक के पास वाहन से संबंधित कागजात अधूरे होने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और गाड़ी में बैठे सभी लोगों की जान जोखिम में डालते हुए तेज रफ्तार में भगाने लगा।

सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ी को देख हमने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन वह पुलिस की डर से गाड़ी को और तेज भगाने लगा। इस बीच कैब चालक ने सड़क पर एक गाड़ी में जोरदार टक्कर भी मार दी। इससे मेरी पत्नी और मासूम बच्ची बहुत डर गए। चालक से बार-बार कहते रहे कि हमें यही कहीं रास्ते में उतार दो, हम चालान भर देंगे आपका और पुलिस से भी बात कर लेंगे, लेकिन कैब चालक ने सारी बातें अनसुना कर वो गाड़ी तेज भगाने में लगा रहा।

नोएडा सेक्टर-62 पर उतारकर भाग गया

गाड़ी को टक्कर मारने के बाद वह सेक्टर-62 की तरफ गाड़ी को भगाने लगा। वहां एक रेड लाइट पर गाड़ी को रोक कर हम सब को उतार कर चला गया। वहीं, इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 59 सेकेंड के वायरल वीडियो में कैब चालक परिवार की बातों को अनसुना करते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी को भगाते दिख रहा है। वीडियो में साफ तौर पर पीड़ित परिवार की आवाज को सुनते हुए देखा जा सकता है कि वो बार-बार चालक से कहती दिख रही है कि अरे भैया आगे जाकर हम लोगों को प्रॉब्लम हो जाएगी। भैया एक मिनट रोक दो भैया। इस पर ड्राइवर कहता दिख रहा है कि एक मिनट रुक जाओ गाड़ी बंद कर देंगे भैया मेरी।

पढ़ें  नोएडा में बेरोजगार इंजीनियर ने की आत्महत्या, लिव-इन पार्टनर के तानों से तंग आकर उठाया कदम

कैब चालक ने एक न सुनी

इस पर पीड़ित परिवार ने कहा कि अरे बच्चे हैं मेरे साथ यार मेरे भाई। इस पर फिर ड्राइवर ने कहा कि भाई मैं सेफली पहुंचाऊंगा। इस पर फिर परिवार ने कहा कि अरे वो बात नहीं है, आगे जाकर हम लोगों को ही प्रॉब्लम होगा। परिवार डरते सहमते हुए कहा कि भैया प्लीज रोक लो। भैया प्लीज रोक लो। आप नहीं समझ रहे पीछे हैं पुलिस। भाई वो जाने नहीं देंगे तुम्हें। भाई अरे समझा करो मैं पैसे दूंगा तुम्हें। इस पर ड्राइवर ने कहा भैया मैं समझ रहा हूं यार। फिर परिवार ने गुस्से में कहा कि मैं बात कर लूंगा यार भाई मत कर यार बच्चा है साथ, समझा कर मेरे भाई। प्लीज समझो न भैया, भैया प्लीज आप गाड़ी रोक दीजिए। हमें उतार दीजिये। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मामला संज्ञान में है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment